Chull News
ब्रेकिंग न्यूज़
सुलतानपुर

गौशालाओ पर गऊ पूजन कार्यक्रम का हुआ आयोजन-

 

सरकारी गौशालाओं पर गऊ पूजन कार्यक्रम का हुआ आयोजन, मुख्यमंत्री और प्रमुख सचिव के निर्देश पर आयोजित इस गऊ पूजन कार्यक्रम में भाजपा विधायक, डीएम सीडीओ समेत तमाम अधिकारी हुए शामिल, नगर के अमहट गोराबरिक गांव में जिला पंचायत द्वारा संचालित है सरकारी गौशाला , गौशाला की निगरानी सुल्तानपुर के भाजपा विधायक सूर्यभान सिंह के है जिम्मे । इसी क्रम में सीएम योगी और प्रमुख सचिव के निर्देश पर यहाँ गौपूजन का किया गया आयोजन। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे विधायक सूर्यभान सिंह ने गोवंश को तिलक लगाकर की पूजा अर्चना । मुख्यमंत्री ने सभी विधायकों को गौशालाओं की देखरेख की सौपी है जिम्मेदारी , उन्होंने कहा कि जो भी छुट्टा जानवर घूम रहे हैं उन्हें गौशालाओं में लाकर उनके चारे पानी की जाएगी व्यवस्था, ताकि इन जानवरों से न हो किसानों को नुकसान । फ़िलहाल इस गौशाला की स्थिति देखकर सभी संतुष्ट दिखे। इसके एवज में उसे सरकार की तरफ से 900 रुपए भी जाएंगे दिए। जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी ने कहा कि विभाग द्वारा 8 गौशालाएं है संचालित , जिसमें 7 गौशालाओं की देखरेख उनके द्वारा की जा रही है , इस मौके पर अपर मुख्य अधिकारी उदय शंकर सिंह, भाजपा विधायक सूर्य भान सिंह, दिनेश सिंह सहित तमाम अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे ।

Related posts

देखिये क्यों जीवन ज्योति अस्पताल के खिलाफ उग्र हुये सैकड़ों ग्रामीण,कलेक्ट्रेट पहुंच कर किया प्रदर्शन

Chull News

उद्योग व्यापार मंडल की बैठक सम्पन्न। व्यापारियों के हितों पर हुई चर्चा

Chull News

पहले दिन चाकू की नोंक पर बंधक बनाकर लूट,दूसरे दिन तीन घरों में हुई चोरी।एक ही गांव में घटना से हड़कम्प

Chull News

Leave a Comment