उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा कर्मचारी संघ के बैनर तले सुल्तानपुर के लंभुआ स्थित अधिशाषी अभियंता कार्यालय में विद्युत् संविदकंर्मियो का प्रदर्शन आज भी जारी रहा। 17 सूत्रीय मांगों को लेकर हो रहे इस प्रदर्शन में बीते 26 अक्टूबर से दो लोग भूख हड़ताल पर भी हैं। बावजूद इसके आज तक कोई इनका पुरसाहाल लेने नही पहुँचा। हलांकि आज पांचवे दिन स्वास्थ्य विभाग की टीम भूख हड़ताल पर बैठे लोगों की जांच जरूर करने पहुंची है।
संविदाकंर्मियो का आरोप है कि आनंद ही इन सभी की जायज मांगो को समय समय पर उठाते रहते हैं। इसी के चलते जिलाध्यक्ष आनंद को हटाया गया है। उन्होंने कम्पनी पर आरोप लगाया कि बहुत से संविदकंर्मियो का वेतन बकाया है, बढा हुआ वेतन भी नही दिया जा रहा है। सुरक्षा किट भी आज तक नही उपलब्ध करवाया गया । संविदाकर्मी जान जोखिम में डाल कर काम कर रहे हैं जिसके चलते अब तक कई संविदकंर्मियो की मौत भी हो चुकी है तो वही कई घायल भी हो चुके हैं। बावजूद इसके इनकी सुनने वाला कोई नही।