Chull News
ब्रेकिंग न्यूज़
वीडियो समाचार सुलतानपुर

लगातार जारी है विद्युत संविदाकर्मियों का प्रदर्शन। नही पहुंचा कोई अधिकारी

उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा कर्मचारी संघ के बैनर तले सुल्तानपुर के लंभुआ स्थित अधिशाषी अभियंता कार्यालय में विद्युत् संविदकंर्मियो का प्रदर्शन आज भी जारी रहा। 17 सूत्रीय मांगों को लेकर हो रहे इस प्रदर्शन में बीते 26 अक्टूबर से दो लोग भूख हड़ताल पर भी हैं। बावजूद इसके आज तक कोई इनका पुरसाहाल लेने नही पहुँचा। हलांकि आज पांचवे दिन स्वास्थ्य विभाग की टीम भूख हड़ताल पर बैठे लोगों की जांच जरूर करने पहुंची है।

 संविदाकंर्मियो का आरोप है कि आनंद ही इन सभी की जायज मांगो को समय समय पर उठाते रहते हैं। इसी के चलते  जिलाध्यक्ष आनंद को हटाया गया है। उन्होंने कम्पनी पर आरोप लगाया कि बहुत से संविदकंर्मियो का वेतन बकाया है, बढा हुआ वेतन भी नही दिया जा रहा है। सुरक्षा किट भी आज तक नही उपलब्ध करवाया गया । संविदाकर्मी जान जोखिम में डाल कर काम कर रहे हैं जिसके चलते अब तक कई संविदकंर्मियो की मौत भी हो चुकी है तो वही कई  घायल  भी हो चुके हैं। बावजूद इसके इनकी सुनने वाला कोई नही।

Related posts

2-2वाहन चोरी की करतूत CCTV में कैद,फिर भी चोर पुलिस की पकड़ से दूर।देखिए कैसे देते हैं चोरी को अंजाम

Chull News

दुष्कर्म प्रयास एवं जानलेवा हमले में ‘परबिन्दे सिंह’ को 10 वर्ष का कठोर कारावास।एफटीसी प्रथम पीके जयंत की अदालत ने सजा के अलावा ठोंका 62 हजार का अर्थदंड।कोर्ट ने अर्थदंड की धनराशि में से 60 हजार पीड़िता को प्रतिकर के रूप में देने का पारित किया आदेश।करीब साढ़े छह साल पहले की है घटना,लम्भुआ थाना का क्षेत्र का मामला

Chull News

नौकरी संवाद के जरिये लोगों को जोड़ने में लगी कांग्रेस। युवक कांग्रेस को मिली जिम्मेदारी, देखें वीडियो

Chull News

Leave a Comment