सुल्तानपुर में सोमवार की रात पुलिस के दारोगा और सिपाही पर जानलेवा हमले के मामले आखिरकार सफलता मिल ही गई। बीती रात मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने दो बदमाशों को पकड़ लिया, जबकि तीसरा बदमाश अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से फरार हो गया। वहीं पैर में गोली लगने से घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। साथ ही पुलिस विधिक कार्यवाही में जुट गई है।