सुल्तानपुर में शिक्षा के मंदिर कहे जाने वाले विद्यालय में अध्यापकों की पटका पटकी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा की बात बात बतंगड़ इस कदर बढ़ गया अध्यापक एक दूसरे पर टूट पड़े और विद्यालय में ही पहलवानी दिखाने लगे। वहीं वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बना तो जिले में बैठे आलाधिकारी सन्न रह गए। फिलहाल पूरे विद्यालय स्टाफ व वेतन रोक दिया गया है और खंड शिक्षाधिकारी से घटना की जांच करवाया जा रही है।