Chull News
ब्रेकिंग न्यूज़
सुलतानपुर

सीडीओ अतुल वत्स के निरीक्षण में खुली सीएमओ आफिस की पोल। 43 में से कर्मचारी मिले नदारद, मचा हड़कम्प

सुल्तानपुर— मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय, का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कार्यालय की साफ-सफाई ठीक नहीं पायी गयी।

Advertisement

वही मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय के मुख्य प्रवेश द्वार पर विद्युत के तार उखड़े हुये थे तथा विद्युत बाक्स खुले पड़ा मिला, जिस पर सी डी ओ द्वारा तत्काल दुरुस्त कराने के निर्देश किया गया ।

मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उपस्थिरति पंजिका का अवलोकन भी किया गया। जििसमें 43 कर्मचारी के, सापेक्ष 30 कर्मचारी अनुपस्थित पाये गयेः-
1. डाॅ0 राधा वल्लभ, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी,
2. श्री आनन्द कुमार सिंह, प्रशासनिक अधिकारी,
3. श्री सत्य नरायन, वरिष्ठ सहायक,
4. श्री अनिल कुमार दूबे, ए0आर0ओ0,
5. श्री ओम प्रकाश सिंह, ए0आर0ओ0,
6. मोहम्मद अरशद खान, व0स0,
7. डाॅ0 आदित्य कुमार दूबे, एम0ओ0सी0एच0,
8. डाॅ0 आकर्ष शुक्ला,
9. डाॅ0 अरशद आलम,
10. डाॅ0 मीर अली,
11. श्री नितिन भरद्वाज, डी0डी0एम0,
12. श्री आजाद कुमार, डी0ई0ओ0,
13. श्री कमलेश यादव, डी0पी0ए0,
14. श्री तौसीफ अहमद, आपरेटर,
15. श्री अमित कुमार सिंह, पी0एल0सी0,
16. श्री मनोज कुमार चैरसिया, डी0ई0ओ0,
17. श्री रजनीश मिश्रा, डी0ई0ओ0,
18. श्रीमती उपासना सिंह, डी0ई0ओ0,
19. श्रीमती शिल्पा तिवारी, डी0ई0ओ0,
20. श्री अमित यादव, डी0ई0ओ0,
21. श्री ओम प्रकाश तिवारी, च0श्रे0,
22. श्री दुर्गा प्रसाद गुप्ता, च0श्रे0। वही
1. श्री बी0एन0 यादव, अवर अभियन्ता,
2. श्री अशोक कुमार सिंह, प्रधान सहायक,
3. श्री बृजेश कुमार वर्मा, क0स0,
4. श्री ओम जी शुक्ला, क0स0,
5. श्री रिंकु निषाद, स्टेनो,
6. श्री घनश्याम तिवारी, व0स0,
7. डाॅ0 जय सिंह, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी (भण्डार),
8. श्री मनोज श्रीवास्तव, वित्त एवं लेखाधिकारी सहितकर्मचारियों का नाम उपस्थिति पंजिका में उपस्थिति ही अंकित नही पाया गया । मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स ने समस्त अनुपस्थित कर्मचारियों का 18-03-2021 का वेतन अवरूद्ध करने के आदेश दिए, इसी क्रम में सी डी ओ अतुल वत्स द्वाराअवकाश पंजिका का भी अवलोकन किया गया।

पंजिका के अवलोकन से रख-रखाव उचित नही पाया गया, वही सिर्फ एक आकस्मिक अवकाश का प्रार्थना पत्र ओम जी शुक्ल का पंजिका में पाया गया, जिसे मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा स्वीकृत भी नहीं किया गया था। कार्यालय में लगभग 90 प्रतिशत कर्मचारियों का अनुपस्थित पाया जाना, आकस्मिक अवकाश पंजिका का रख-रखाव किया जाना, और न ही मुख्य चिकित्साधिकारी या उनके वरिष्ठ अधिकारी द्वारा इस पंजिका को कभी अवलोकित न करना सी डी ओ द्वारा घोर लापरवाही होना बताया गया। वही सी डी ओ द्वारामहामारी नियन्त्रण कक्ष का अवलोकन किया गया। इस कक्ष में उपस्थित मलेरिया इन्स्पेक्टर रमेश चन्द्रा उपस्थित थे, जो शासकीय कार्य सम्पादित नही कर रहे थे, उनके द्वारा मोबाइल से वार्ता करनापाया गया
और उनके मेज पर कोई अभिलेख आदि नही पाये गए। सी डी ओ द्वारा पूछने पर सन्तोषजनक उत्तर भी नही दिया गया , कक्ष में समुचित जगह सामानों का रख रखाव नही पाया गया, वहीकमलेश यादव, डी0पी0ए0 कक्ष के अन्दर नये जन्म प्रमाण पत्र सम्बन्धी पंजिका का स्टाक रखा गया था। उक्त स्टाक पंजिका में यह पंजिका दिनांक 06-03-2021 को प्राप्त किया गया था, परन्तु उसे सम्बन्धित कार्यालय में प्रेषित नही किया गय है।

Related posts

धोपाप घाट के पास जिस कमल सरोवर का डिप्टी सीएम केशव मौर्य करेंगे उद्घाटन, देखिये ड्रोन से उसका वीडियो

Chull News

स्मैक की तस्करी करने वाला एक और युवक चढ़ा पुलिस की हत्थे। अन्य सदस्यों की तलाश जारी

Chull News

सुल्तानपुर- 10-साल पहले गायब हुए बेटे को सामने देख छलक गई माँ की आँखे। चाइल्ड लाइन, बाल कल्याण समिति और पुलिस के सहयोग से हो सकी मुलाकात। एएसपी शिवराज की मौजूदगी में बच्चे को परिजनों के सुपुर्द किया गया

Chull News

Leave a Comment