लंभुआ सुलतानपुर
जिलाधिकारी रवीश गुप्ता तथा मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स द्वारा संयुक्त रुप से बृहस्पतिवार को दोपहर 2:00 बजे प्रतापपुर कमैचा विकासखंड अंतर्गत शेखनपुर गांव में बने गौशाला का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान गौशाला में लगे टीन शेड के टूटे होने पर खंड विकास अधिकारी को तत्काल सही कराने का निर्देश दिया तत्पश्चात गौशाला के पास हुए वृक्षारोपण का भी निरीक्षण किया ।
शेखनपुर गांव में ही मनरेगा के अंतर्गत बनाए गए चक मार्ग एवं खरंजा निर्माण का उपस्थित कर्मचारियों द्वारा फीता से नाप कर स्थलीय हकीकत देखी ग्राम सभा में बने संतोष शैल कुमार तथा प्रदीप के बने मुर्गी फार्म का भी जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया तथा मुर्गी फार्म में आने वाली लागत एवं उससे हुए फायदा की भी जानकारी ली मौजूद मुर्गी फार्म संचालक ने निरीक्षण के समय की गई पूछताछ ने बताया कि लगभग 40 दिन में चूजे बड़े हो जाते हैं जिसकी एक मुश्त विक्रय कर के लगभग 15000 रुपए आमदनी की बात बताई। निरीक्षण के दौरान समूह की महिलाओं से भी बात करके उनकी भी समस्याओं को जाना। समूह में उपस्थित गेना देवी ने सुअर पालन करने के लिए बड़ा बनवाए जाने की मांग की तथा समूह के प्रभावती ने बकरी पालन के लिए सहायता की मांग की जिस पर जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी को महिलाओं की मांग को पूरा करने का निर्देश दिया।इसके अलावा जिलाधिकारी द्वारा रामगढ़ व आनापुर नारायणगंज में बने वेलनेस सेंटर का भी निरीक्षण किया गया निरीक्षण के मौके पर उप जिलाधिकारी राम अवतार खंड विकास अधिकारी रवि कुमार पांडेय, एडीओ अनीस अहमद, जेई हिमांशु पांडे, विजेंद्र वर्मा, नवीन कुमार मिश्रा, प्रधान प्रतिनिधि फूलचंद आदि मौजूद रहे।