पूरे देश की तरह सुल्तानपुर में भी गणतंत्र दिवस की पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। जगह जगह विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज पुलिस लाइन में भी गणतंत्र दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सूबे के राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे हुए थे, सबसे पहले उन्होंने ध्वजारोहण किया और फिर परेड का निरीक्षण कर सलामी ली।