सम्भल में हुई घटना को लेकर सुल्तानपुर के कांग्रेसियों में खासा आक्रोश है। घटना और पुलिसिया कार्यवाही से नाराज सुल्तानपुर के कांग्रेसियों ने मौन प्रदर्शन किया। इस दौरान दर्जन भर कांग्रेसी नगर के अम्बेडकर पार्क में मौन प्रदर्शन पर बैठ गए। कांग्रेसियों ने अपने हाथों में सीएम योगी के खिलाफ पोस्टर ले रखा था और घटना की निंदा कर रहे थे। इनकी माने तो सर्वे के नाम पर सांप्रदायिक शक्तियां धर्म विशेष के लोगों को टारगेट करके प्रताड़ित करने का कार्य किया गया, जिसके बाद ये घटना हुई है। इसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार की है। सरकार चाहती तो इतनी बड़ी घटना न होती।