Chull News
ब्रेकिंग न्यूज़
वाराणसी सुलतानपुर

खेती मे नयी तकनीकी का प्रयोग सीख कर वापस लौटे किसान

नाबार्ड़ के सहयोग से ओंकार सेवा संस्थान द्वारा सुल्तानपुर जनपद के 25 प्रगतिशील किसानों को 13 सितम्बर को बनारस स्थित भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान और बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय मे खेती की नई तकनीकी ज्ञान प्राप्त करने के लिए भेजा गया था ,किसानो का उपरोक्त दल आज सुबह 10 बजे वापस आ गया है ।भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान मे किसानो ने जैविक विधि से सब्जी की खेती और नवीनतम तकनीकी के प्रयोग से किसान कैसे कम लागत मे अधिक लाभ प्राप्त कर सकते हैं इस विषय पर जानकारी प्राप्त की साथ ही अपने उत्पादो की बिक्री,ब्रांडिंग आदि विषयो पर संस्थान के वैज्ञानिको ने 14 व 15 सितम्बर को प्रशिक्षण दिया सब्जी प्रक्षेत्र का भ्रमण भी कराया इसी क्रम मे 16 सितंबर को किसानो ने कृषि विज्ञान संस्थान (बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय)मे “दुग्ध उत्पादन और मूल्य संबर्धन तथा मोटे अनाजो की खेती और उनका प्रसंस्करण ” विषय पर प्रायोगिक,व्यवहारिक जानकारी हासिल की सभी किसानो को दोनो संस्थानो से प्रमाण पत्र,कृषि सहित्य,बीज ,दवाएं भी प्रदान की गयी । भ्रमण पर गये किसान सर्वेश कुमार ने मोटे अनाज की खेती, चंद्र शेखर उपाध्यायने संरक्षित खेती ,राजित राम ने परवल की खेती चंद्र नाथ पांडेय ने पॉली हाउस मे सब्जी की खेती,राम मणि शुक्ला ने केला और मोटे अनाजो की खेती करने की बात कही,कार्य क्रम समन्वयक सूर्य कुमार त्रिपाठी ने कहा की सभी किसानो को समय समय पर मर्गदर्शन देकर उन्हे नयी तकनीकी के मुताबिक खेती मे निपुण बनाया जाएगा जिससे आस पास के अन्य किसान भी प्रेरणा लेकर बढिया खेती कर सके और खुशहाल जीवन जी सके।

Related posts

सवारी बैठाने को लेकर आपस में भिड़े दो ट्रांसपोर्टर, फायरिंग कर दहशत फैलाने का भी प्रयास,

Chull News

कल से गायब युवक का जब आज पता चला हाल तो घर में मच गया कोहराम,पुलिस पड़ताल में जुटी

Chull News

देखिये, किसानों के उग्र होने पर, जिला प्रशासन को ,क्यो करनी पड़ी, भारी फोर्स की तैनाती

Chull News

Leave a Comment