-केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे द्वारा गाड़ी चढ़ा कर किसानों की हत्या करने के मामले में उनकी बर्खास्तगी और किसानों के तीनों कानून को वापस करने की मांग को लेकर आज संयुक्त किसान मोर्चा ने प्रदर्शन किया। किसानों के अलग अलग दल जुलूस निकालकर रेल चक्का जाम करने के लिए रेलवे स्टेशन पहुँचे थे जहां जिला प्रशासन व रेलवे प्रशासन ने उन्हें गिरफ्तार कर पुलिस लाइन भेज दिया ।दरअसल पिछले दिनों लखीमपुर में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे ने एक आंदोलन के दौरान किसानों को रौंद दिया था,जिसमे किसानों समेत कई लोगो की मौत हो गई थी। तब से उग्र हुए किसान मोर्चा के सदस्य मंत्री अजय मिश्रा को पद से हटाए जाने व उनके बेटे की गिरफ्तारी की मांग कर रहे है।लगभग दो सप्ताह बीतने बाद भी मांग ना पूरी होने पर किसान दल के नेता उग्र हो गए है।आज अलग अलग किसान दल के नेताओ ने जुलूस निकाला और रेल चक्का जाम करने के लिए सुल्तानपुर रेलवे जंक्शन पहुँच गए।किसानों के जुलूस निकालने व रेल चक्का जाम करने की सूचना जिला प्रशासन व रेलवे प्रशासन को पहले ही लग गयी थी लिहाजा जिला प्रशासन व रेलवे प्रशासन सुल्तानपुर रेलवे जंक्शन के मुख्य गेट पर तैनात थी।जहा सैकड़ो की संख्या में पहुँचे उग्र किसानों को समझाने का प्रयास विफल देख उन्हें गिरफ्तार कर लिया और जिले की रिजर्व पुलिस लाइन भेज दिया।सैकड़ो किसानों के गिरफ्तारी की सूचना आग की तरह फैल गई।