Chull News
ब्रेकिंग न्यूज़
सुलतानपुर

देखिये, कैसे, प्रेमी युगल का थाने में हुआ विवाह

 

सुलतानपुर में पुलिस ने प्रेमी युगल जोड़े को विवाह बंधन में जुड़वा दिया। बालिग होने के बाद भी परिजन इस विवाह के लिये राजी नही हो रहे थे। दो दिनों तक चली पंचायत और पुलिस के हस्तक्षेप के बाद आखिरकार वर वधु के परिजन विवाह के लिये राजी हुये तो आज थाने के समीप एक मंदिर में दोनों का विवाह पुलिस की मौजूदगी में सम्पन्न करवा दिया गया।

वीओ- दरअसल बल्दीराय थानाक्षेत्र के नन्दौली गांव का रहने वाले संतोष प्रजापति का गांव की ही रहने वाली ज्योति से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों विवाह के बंधन में बंधना चाहते थे,लेकिन दोनों के परिवार वाले इस विवाह के लिये राजी नही थे। जिसके बाद ज्योति खुद संतोष के साथ रहने उसके घर चली गई। वहीं ज्योति के परिवार वालों ने संतोष के खिलाफ लड़की भगाने समेत तमाम शिकायत कर डाली।ज्योति के परिजनों की शिकायत पर हरकत में आई पुलिस ने संतोष और ज्योति को थाने ले आई। लेकिन ज्योति परिवार वालों के साथ जाने को राजी नही थी और वो संतोष के साथ ही रहना चाहती थी। थाने पर संतोष और ज्योति के परिजनों को बुलवाया गया। हैरानी की बात तो ये रही कि पुलिस थाने पर संतोष और ज्योति एक दूसरे से अलग होने को राजी नही थे। दो दिनों तक परिवार वाले पंचायत करते रहे। आखिरकार संतोष और ज्योति के परिजन विवाह के लिये राजी हो गए। जिसके बाद थाने के पास एक मंदिर पर पंडित बुलाये गए। और मंत्रोच्चार के बाद दोनों का विवाह करवाया गया। पुलिस की मौजूदगी में दोनों का विवाह संपन्न हुआ। फिलहाल विवाह के बाद संतोष बेहद खुश नजर आ रहा है।

Related posts

दिव्यांग महिला से दुष्कर्म का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे,मुठभेड़ में हुआ घायल, अस्पताल में चल रहा इलाज

Chull News

देखिये,बीते दिनों मसाल जुलूस निकालने पर पुलिस द्वारा कांग्रेसियों के पिटाई का मामला,उग्र कांग्रेसियों ने आज किया प्रदर्शन, आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की उठाई मांग।

Chull News

3 दिन पहले लाखों खर्च कर हुई नहर की मरम्मत, फिर ओवर फ्लो के चलते सड़क के ऊपर से बहने लगा नहर का पानी

Chull News

Leave a Comment