Chull News
ब्रेकिंग न्यूज़
वीडियो समाचार सुल्तानपुर

योगी सरकार को बट्टा लगाने में माहिर है अधिकारी,फ्री के नो ड्यूज की रशीद काट कर की जा रही वसूली

योगी सरकार के भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश के दावों की पोल देखनी हो तो सुल्तानपुर आइये। यहां के भ्रष्ट अधिकारियों का मनोबल इस कदर हावी है कि संभावित प्रत्याशियों से नो ड्यूस के नाम पर फर्जी रसीद छपवाकर अवैध वसूली की जा रही है। रशीद फर्जी न लगे लिहाजा उत्तर प्रदेश सरकार का लोगो भी लगाया गया। पैसे लेकर खण्ड विकास अधिकारी की मोहर और सिग्नेचर से चुनाव लड़ने वालों को नोड्यूज प्रमाण पत्र दिया जा रहा है। फिलहाल मामला आलाधिकारियों के संज्ञान में है लेकिन वे भी हर बार की तरह इस बार भी जांच करवाने की बात कह रहे हैं।

गौरतलब हो कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों का ब्लाकों पर जमावड़ा लगा है। विभागों में बकाया जमाकर ये प्रत्याशी नोड्यूज बनवा रहे हैं। दिलचस्प बात तो ये है कि शासन से नो ड्यूस बनवाने के लिये कोई भी शुल्क लेने के लिये मनाही है। लेकिन सुल्तानपुर में दूबेपुर ब्लाक में अधिकारियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि उन्होंने नो ड्यूस यानि अदेय प्रमाण पत्र की फर्जी रशीद तक छपवा ली है। रशीद फर्जी न लगे लिहाजा उसपर उत्तर प्रदेश सरकार का लोगो बनवा लिया गया हैं। यहां चुनाव लड़ने वाले प्रत्येक प्रत्याशियों से 75 से लेकर डेढ़ सौ रुपयों की अवैध वसूली की जा रही है। यानि अगर आप क्षेत्र पंचायत सदस्य या ग्राम प्रधान का चुनाव लड़ना चाहते हैं तो आपको डेढ़ सौ, और अगर आप ग्राम पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ना चाहते है तो 75 रुपए की रशीद कटवाना अनिवार्य है।

Related posts

डॉक्टर घनश्याम तिवारी हत्याकांड का मुख्य आरोपी अजय नारायण सिंह हुआ गिरफ्तार

Chull News

गोमती नदी के पुल की रेलिंग में बांधा गमछा, फिर लगा दी छलांग, पास खड़े छात्र ने बना लिया लाइव वीडियो

Chull News

*करोड़ो की बेशकीमती जमीन के पट्टा आवंटन को जिलाधिकारी ने माना अवैध,किया निरस्त,बैठी जांच* *तत्कालीन लेखपाल व प्रधान की सम्पत्तियों की होगी जांच,बढ़ी उनकी मुश्किलें,जिम्मेदार बड़े अफसरो पर दिखा रहम* *बल्दीराय के बिही निदूरा में हुआ था करोड़ो की जमीन का पट्टा घोटाला,हाईकोर्ट के डायरेक्शन पर डीएम ने सुनवाई में लाई तेजी,आया फैसला* *याची बलवीर यादव ने सुनवाई न होने पर ली थी हाईकोर्ट की शरण,एसडीएम समेत अन्य को बनाया था पक्षकार,तीन माह में केस निपटाने का हुआ था निर्देश* *बल्दीराय ब्लॉक,विद्युत ऑफिस समेत अन्य सरकारी भवनों से सटी करोड़ो की बेशकीमती जमीन का पट्टा कर लाखो का खेल करने के आरोप से जुड़ा है मामला*

Chull News

Leave a Comment