Chull News
ब्रेकिंग न्यूज़
वीडियो समाचार सुल्तानपुर

योगी सरकार को बट्टा लगाने में माहिर है अधिकारी,फ्री के नो ड्यूज की रशीद काट कर की जा रही वसूली

योगी सरकार के भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश के दावों की पोल देखनी हो तो सुल्तानपुर आइये। यहां के भ्रष्ट अधिकारियों का मनोबल इस कदर हावी है कि संभावित प्रत्याशियों से नो ड्यूस के नाम पर फर्जी रसीद छपवाकर अवैध वसूली की जा रही है। रशीद फर्जी न लगे लिहाजा उत्तर प्रदेश सरकार का लोगो भी लगाया गया। पैसे लेकर खण्ड विकास अधिकारी की मोहर और सिग्नेचर से चुनाव लड़ने वालों को नोड्यूज प्रमाण पत्र दिया जा रहा है। फिलहाल मामला आलाधिकारियों के संज्ञान में है लेकिन वे भी हर बार की तरह इस बार भी जांच करवाने की बात कह रहे हैं।

गौरतलब हो कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों का ब्लाकों पर जमावड़ा लगा है। विभागों में बकाया जमाकर ये प्रत्याशी नोड्यूज बनवा रहे हैं। दिलचस्प बात तो ये है कि शासन से नो ड्यूस बनवाने के लिये कोई भी शुल्क लेने के लिये मनाही है। लेकिन सुल्तानपुर में दूबेपुर ब्लाक में अधिकारियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि उन्होंने नो ड्यूस यानि अदेय प्रमाण पत्र की फर्जी रशीद तक छपवा ली है। रशीद फर्जी न लगे लिहाजा उसपर उत्तर प्रदेश सरकार का लोगो बनवा लिया गया हैं। यहां चुनाव लड़ने वाले प्रत्येक प्रत्याशियों से 75 से लेकर डेढ़ सौ रुपयों की अवैध वसूली की जा रही है। यानि अगर आप क्षेत्र पंचायत सदस्य या ग्राम प्रधान का चुनाव लड़ना चाहते हैं तो आपको डेढ़ सौ, और अगर आप ग्राम पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ना चाहते है तो 75 रुपए की रशीद कटवाना अनिवार्य है।

Related posts

ऊषा सिंह को BJP ने घोषित किया जिला पंचायत अध्यक्ष पद का प्रत्याशी,जिला प्रभारी शंकर गिरी ने की घोषणा

Chull News

कहीं भारी न पड़ जाय पंचायत चुनाव, अभी से दिख रही लापरवाही

Chull News

तीसरी बार प्रवीण अग्रवाल ने ली अध्यक्ष पद की शपथ। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे मंत्री आशीष पटेल

Chull News

Leave a Comment