सुल्तानपुर में दो दिनों पूर्व हुई सर्राफा व्यवसाई के यहां डकैती के मामले में खुलासा भले ही न हुआ हो, लेकिन राजनीतिक दल सियासी रोटियां सेंकने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। हाल ये है कि पिछले दो दिनों से लगातार पीड़ित सर्राफा व्यवसाई से मिलने वालों का तांता लगा हुआ है। कोई आईजी से बात कर रहा है तो कोई डीआईजी से, कोई डीएम से मिलकर मामले का खुलासा करवाने की बात कह रहा है तो कोई एसपी से बात कर जल्द खुलासे करवाने के दावे कह रहा है। लेकिन 48 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस प्रशासन अभी तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है।