सुल्तानपुर में आज फल एवं सब्जी विक्रेता संघ के चुनाव के दौरान उस समय हड़कंप मच गया जब मामूली बात को लेकर प्रत्याशियों के समर्थक आपस में ही भिड़ गए। इस दौरान जमकर लात घूसे तो चले ही साथ ही कुछ अराजकतत्वों से बेल्ट से पिटाई शुरू कर दी। फल विक्रेताओं की इस करतूत को वहां किसी ने मोबाइल में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। बहरहाल घटना के बाद चुनाव भी संपन्न हो गया और अब विजई प्रत्याशी को शुभकामना देने का दौर चल रहा है।