सुल्तानपुर
आतंकी सरगना हाफिज सरगना के बयान पर बोले बीजेपी नेता बृजभूषण शरण सिंह।
ऐसे टुच्चे की भारत नहीं सुनता, इनकी कोई हैसियत नहीं, ये छिपे छिपे घूम रहे हैं। मोदी जी ने जो निर्णय लिया है पूरा देश उनके साथ है और इसका खामियाजा इन्हें भुगतना पड़ेगा।
विपक्ष के साथ मीटिंग करने पर बोले बृजभूषण सिंह।
विपक्ष ने समर्थन दिया है कि सरकार ने जो भी निर्णय लेगी विपक्ष उनके साथ है।
पर्यटकों के जम्मू कश्मीर न जाने के राजा भइया के बयान पर बोले बृजभूषण सिंह।
ये उनका विचार है
देश के अंदर गद्दारों के सवाल पर बोले बृजभूषण सिंह
ये सवाल नेहरू जी से पूछना चाहिए, ऐसा बीज बोकर गए हैं कि अभी तक फल दे रहा है। इस सवाल की जिम्मेदारी बीजेपी की नहीं, इस सवाल की जिम्मेदार नेहरू जी है ऐसे बीज बोकर गए। धारा 370 बीजेपी ने समाप्त किया। बचे खुचे आतंकवादी जो अंतिम सांस ले रहे हैं उनका भी सफाया बीजेपी पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह के ही हाथों होगा।
नगर के क्षत्रिय भवन पहुंचे थे बृजभूषण शरण सिंह।