सुल्तानपुर
सुल्तानपुर पहुंचे मंत्री दिनेश प्रताप सिंह का बयान।
अखिलेश यादव के बयान कि बीजेपी झूठ फैलाती है पर बोले दिनेश सिंह।
बीजेपी डबल इंजन की है सरकार, जो कहती है, उसे पूरा करती है, इसमें क्या असत्य,
राहुल और अखिलेश की बातों में होती सत्यता तो तो उनके पास होती सत्ता -दिनेश सिंह
कुंभ की तैयारियों और प्रचार प्रसार पर अखिलेश यादव द्वारा सवाल खड़े कारण पर बोले दिनेश सिंह।
कुंभ में 65 करोड़ लोगों ने किया स्नान, सभी जातियों के लोगों ने किया स्नान।
मंत्री दिनेश सिंह राहुल कोकिया कटघरे में खड़ा।
बोले जातिगत जनगणना में राहुल का का किस जाति के रजिस्टर में लिखा जाएगा नाम।
विपक्ष लोगों को बाँट कर राज करने का देख रहा सपना। लोहिया जेपी होती तो बहा रहे होते आंसू।
प्रियंका गांधी पर भी बोले मंत्री दिनेश प्रताप सिंह।
फिलिस्तीन का दर्द लेकर जाती हैं संसद में, लेकिन बंगाल का दर्द उन्हें नहीं दिखाई देता।
बृजभूषण सिंह के बयान कि विधायकों को कार्य करवाने के लिए छूना पड़ रहा अधिकारियों का पैर – पर बोले दिनेश सिंह
लोकतंत्र इतना मजबूत कभी नहीं रहा,कौन क्या कह रहा है वो जाने, भारतीय संस्कार, संस्कृति सनातन मजबूत है= दिनेश सिंह