कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय है आज सुल्तानपुर पहुंचे इस दौरान वह कांग्रेस द्वारा बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के सम्मान समारोह में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए और नवनिर्वाचित सदस्यों को बधाई दी । वही कार्यक्रम के बाद प्रदेश अध्यक्ष राय मीडिया से रूबरू हुए। इस दौरान सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सपा और कांग्रेस में जिन्ना की आत्मा बसती है के बयान पर उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की शपथ लेने के दौरान एकता अखंडता और भाईचारे की बात होती है। वे यह बात हुई भूल गए हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह की भाषा का प्रयोग कर रहे हैं वह पूरी तरह से संविधान की धज्जियां उड़ाने वाली हैं। सर्वोच्च न्यायालय को इसका संज्ञान लेना चाहिए और उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।