सुल्तानपुर में चौरासी बाबा की संपत्ति को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। आरोप है कि बीजेपी के कद्दावर नेता संत बक्श सिंह उर्फ चुन्नू ने 90 वर्ष से ज्यादा की उम्र पार कर और बेसुध हो चुके चौरासी बाबा को जबरन रजिस्ट्री ऑफिस ले गए और एक नया ट्रस्ट बनाकर करोड़ों की संपत्ति पर एकाधिकार करने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं रजिस्ट्री ऑफिस और रजिस्ट्रार का वायरल वीडियो भी मामले की कहानी बयां कर रही है। वहीं बीजेपी नेताओं की करतूत से नाराज सेवादारों ने बीजेपी नेता के खिलाफ प्रदर्शन किया बल्कि जिलाधिकारी से शिकायत कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।