सुल्तानपुर
बीते 20 सितंबर को झाड़ियों में अज्ञात युवती का शव मिलने का मामला।
घटना में लिप्त तीन बदमाशों की पुलिस से हुई मुठभेड़।
तीन बदमाश सलमान, सरवर और जावेद के पैर में लगी गोली,इलाज के लिए अस्पताल में करवाया गया भर्ती।
एक अन्य आरोपी शहंशाह को पुलिस पहले ही कर चुकी थी गिरफ्तार।
शादी का दबाव बनाने पर सलमान ने साथियों के साथ मिलकर की थी वारदात।
कादीपुर थानाक्षेत्र की रहने वाली थी मृतक युवती।
सलमान बीते जून माह में भगाकर ले गया था मुंबई।
वापस लौटने पर मृतका शादी का प्रेमी सलमान बना रही थी दबाव।
गोसाईंगंज के वैदहा स्थित शारदा सहायक नहर के पास मिला था शव