Advertisement
अमेठी के सभी गांवो में स्वच्छ भारत मिशन के तहत खरीदे जा रहे ई-रिक्शा कचरा वाहनों की खरीद में बड़ा भष्ट्राचार सामने आया है। ई-रिक्शों की खरीद पर अधिकारियों की मिलीभगत से शासन द्वारा निर्धारित डेढ़ लाख रुपए से अधिक का भुगतान किया जा रहा है। इन कचरा वाहनों की खरीद में ग्राम प्रधान और सेक्रेटरी की भी बड़ी संलिप्तता सामने आई है। ई-रिक्शा खरीद में ग्राम प्रधान और सचिव का बड़ा कमीशन सेट है। मानकों को दरकिनार कर खरीदे जा रहे ये ई-रिक्शा कितने गांवो के कचरो को ढोएंगे ये भगवान भरोसे ही है।