Chull News
ब्रेकिंग न्यूज़
सुलतानपुर सुल्तानपुर

देखिये, नाराज कंग्रेसियो ने नगर पालिका ईओ पर क्या लगाया है आरोप,जिले की बिगड़ी कानून व्यवस्था पर उठाया है सवाल।एसडीएम सदर को सौंपा है ज्ञापन।

-नगर क्षेत्र में बने शहीदों की याद में पार्क और उसके अन्दर स्थापित शहीदो की प्रतिमाओं में गन्दगी के लगे अम्बार और जिले बिगड़े कानून व्यवस्था से नाराज आज कांग्रेसियों ने प्रदर्शन करते हुए अपना ज्ञापन सौंपा है।जल्द जल्द समस्याओं का निस्तारण होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी भी दी है।

दरअसल बीते दिनों में देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी की जयंती थी।जिसे पूरा देश सद्भावना दिवस के रूप में मनाता है।उसी दिन कांग्रेसी नेता राजीव गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुँचे थे।लेकिन नगर क्षेत्र में राजीव गांधी पार्क में और उनकी प्रतिमा के पास गन्दगी का अम्बार देख नाराज कांग्रेसियों ने नगर पालिका ईओ को फोन किया और गन्दगी की समस्या से अवगत करवाया।लेकिन कांग्रसियो का आरोप है की नगर पालिका ईओ ने गैर जिम्मेदाराना जवाब देते कहा कि ये राजीव गांधी कौन और किसकी किसकी जयंती है।जिससे नाराज कंग्रेसियो ने आज अपना ज्ञापन एसडीएम सदर को सौपा है।वही जिले में बिगड़े कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने कहा कि जिले कानून व्यवस्था बिगड़ गयी है।कुछ दिनों पहले एक कॉलेज प्रबंधन ने शिक्षक को जेल भेजवा दिया और शहर क्षेत्र लूट छिनैती की घटनाएं आम बात हो गयी।इन्ही सब समस्याओं के निस्तारण के लिए आज ज्ञापन सौपा गया है।और जल्द ही समस्याओं का निस्तारण नही किया गया तो बड़े आंदोलन की तैयारी करेंगे।

वही पूरे मामले में ज्ञापन लेते हुए एसडीएम सदर सीपी पाठक ने कहा की शिकायती पत्र प्राप्त हुआ मामले की जांच पड़ताल कर जल्द से जल्द सभी समस्याओं का समाधान कर दिया जाएगा।

Related posts

चुनावी रंजिश को लेकर निवर्तमान प्रधान परिवार पर हुए प्राणघातक हमले के मामले में पुलिस की पकड़ से दूर हैं कई नामजद आरोपी,डर के साये में पीड़ित पक्ष व वोटर।डेढ़ सप्ताह पूर्व हुए हमले में शफीक समेत अन्य को आई थी गम्भीर चोंटे,10 नामजद समेत अन्य है आरोपी,अब तक मात्र दो गये है जेल।मनबढ़ आरोपियों की गिरफ्तारी न होने की वजह से पीड़ित पक्ष ने कड़ी सुरक्षा के बीच निष्पक्ष चुनाव की मांग को लेकर सम्बन्धित उच्चाधिकारियों को भेजा पत्रथानाध्यक्ष ने कहा,दी जा रही है लगातार दबिश,पर ढूढ़े नही मिल रहे वांछित आरोपी,सहमे है वोटर।

Chull News

सुल्तानपुर-विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही उजागर।करेंट की चपेट में आने से झुलसा संविदाकर्मी लाइनमैन। हाई टेंशन लाइन ठीक करने समय अचानक लाइन शुरू होने से हुआ हादसा। आनन फानन भेजा गया सीएचसी। गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर। बल्दीराय थानाक्षेत्र के बिही निदुरा गांव की घटना

Chull News

जानिए आज कितने नये मिले कोरोना मरीज। कितना पहुंचा संक्रमित मरीजों का आंकड़ा

Chull News

Leave a Comment