Chull News
ब्रेकिंग न्यूज़
सुलतानपुर

सुल्तानपुर-विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही उजागर।करेंट की चपेट में आने से झुलसा संविदाकर्मी लाइनमैन। हाई टेंशन लाइन ठीक करने समय अचानक लाइन शुरू होने से हुआ हादसा। आनन फानन भेजा गया सीएचसी। गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर। बल्दीराय थानाक्षेत्र के बिही निदुरा गांव की घटना

सुल्तानपुर में एक बार फिर विद्युत् विभाग की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है। हाई टेंशन लाइन ठीक करते समय अचानक विद्युत् आपूर्ति शुरू हो गई। जिसके चलते लाइनमैन उसकी चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गया। आनन फानन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहाँ हालत गंभीर होता देख उसे जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया गया है।

बताते चले की थानाक्षेत्र के दीन का पुरवा ,मजरे हसुई मुकुंदपुर गांव का रहने वाला त्रिलोकी गुप्ता डीह फीडर पर संविदाकर्मी के रूप में तैनात था। आज बल्दीराय पावर हाउस से शटडाउन लेकर बिही निदुरा गांव में हाई टेंशन लाइन के टूटे हुये तार को ठीक कर रहा था। इसी दौरान विभागीय लापरवाही के चलते विद्युत् आपूर्ति शुरू हो गयी। जिसके चलते त्रिलोकी करेंट की चपेट में आने से झुलस गया। इसके बाद उसे आनन फानन बल्दीराय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहाँ हालत गंभीर होने पर उसे जिला आपातकाल के लिये रेफर कर दिया गया है।

Related posts

प्रसिद्ध समाजसेवी इलियास खान के पुत्र इमरान खान काउन्सिल आफॅ उद्योग व्यापार मंच में हुए शामिल

Chull News

जनपद में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान कार्यक्रम में 1200 गर्भ वती महिलाओ की हुई जांच

Chull News

हिस्ट्रीशीटर सिराज की गिरफ्तारी न होने से अधिवक्ता आक्रोशित,DM को ज्ञापन सौंप कड़ी कार्यवाही की मांग

Chull News

Leave a Comment