जेल में उम्र कैद की सजा काट रहे सूबे के पूर्व कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति को अचार सहिंता उल्लघंन मामले में बरी कर दिया गया। एमपी एमएलए कोर्ट ने सुनवाई के दौरान गायत्री को बरी किया है। दरअसल अमेठी में 2012 के विधानसभा चुनाव के दौरान गायत्री समाजवादी पार्टी के सिम्बल चुनाव लड़े थे। इस दौरान नामांकन के लिये जाते समय उन पर आदर्श आचार सहिंता के उल्लंघन का आरोप लगाते हुये अमेठी प्रशासन ने गायत्री पर केस दर्ज किया था। इसी मामले में सुल्तानपुर दीवानी न्यायालय के एमपी एमएलए कोर्ट में अंतिम सुनवाई हो चुकी थी और आर्डर रिजर्व कर लिया गया। था। लिहाजा इसी मामले में आज गायत्री एमपी एमएलए कोर्ट में पेश हुये। इस दौरान सुनवाई करते हुये एमपी एमएलए कोर्ट ने पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापती को बरी कर दिया।