Chull News
ब्रेकिंग न्यूज़
सुलतानपुर

#Sultanpur-हिमांशु हत्याकांड की मुख्य आरोपी प्रतिभा उपाध्याय ने किया सरेण्डर। देखिये जेल जाने से पहले सहयोगियों से क्या बोली प्रतिभा उपाध्याय

बताते चलें कि बीते 3 दिसम्बर को सुल्तानपुर जिले नगर कोतवाली के रहने वाले हिमांशु प्रताप सिंह को एक लड़की ने उसे शास्त्री नगर स्थित आवास पर मिलने के लिये बुलाया था। तब से हिमांशु लापता था।इस मामले में हिमांशु के परिजनों ने 4 दिसम्बर को लड़की और उनकी माँ प्रतिभा उपाध्याय पर अपहरण कर हत्या की आशंका जताते हुये नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवाया गया था। 4 दिसम्बर को ही बाराबंकी जिले के लोनी कटरा में नाले में एक युवक का शव बरामद हुआ था जिसकी पहचान 8 दिसम्बर को परिजनों ने हिमांशु के रूप में की थी। इस मामले में पुलिस प्रतिभा के पति प्रदीप मिश्रा को पहले ही जेल भेज चुकी थी।इसके बाद प्रतिभा के सहयोगी गुफरान और वाहिद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। तब से इस बुलेट वाली लेडी डॉन प्रतिभा उपाध्याय की तलाश की जा रही थी। बीते दिनों भी प्रतिभा ने कोर्ट में सरेण्डर एप्लिकेशन डाली थी, लेकिन पुलिस रिपोर्ट न पहुँचने के कारण  कोर्ट द्वारा आज की तिथि नियत की गई थी। आज भी प्रतिभा को पकड़ने के लिये दीवानी न्यायालय के आस पास कड़ा पहरा भी लगाया गया था, लेकिन सभी को चकमा देकर प्रतिभा ने आज मुख्य न्यायिक कोर्ट में सरेण्डर कर दिया और पुलिस बंगले की झांकती रह गई। फ़िलहाल अदालत ने उसे 14 दिनों के लिये न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

जेल जाने से पहले भी प्रतिभा के चेहरे पर उसके ऊपर लगे आरोपों की कोई शिकन नही है। उसने अपने सहयोगियों से कहा कि जैसे हँसते हुये जा रही हूँ, वैसे ही हँसते हुये वापस आना चाहिए।

Related posts

आज का युवा लक्ष्य से भटक गया है – रघु ठाकुर। संघर्षों से लड़ने के बजाय आज का युवा रील बनाने में व्यस्त – ब्रजेश मिश्रा

Chull News

कलेक्ट्रेट नाजिर कलीम उल्ला हुये रिटायर, डीएम एसडीएम सीआरओ समेत तमाम अधिकारी हुये शामिल

Chull News

तुराबखानी में मजलिस और जुलूस के आयोजन में संचालक ने दिया बड़ा बयान

Chull News

Leave a Comment