जैसे जैसे गर्मी बढ़ रही है वैसे वैसे लोगों का जीना दुश्वार हो रहा है। एक तरफ कोरोना पैर पसारे खड़ा है तो दूसरी तरफ लोगों को बिजली और फसलों का भी नुकसान झेलना पड़ रहा है। ऐसा ही एक मामला आज देहात कोतवाली के कामतागंज बाजार में देखने को मिला जहां बिजली के ट्रांसफार्मर में अचानक आग लगने से हड़कम्प मच गया, देखते ही देखते आग ने अपना रौद्र रूप अख्तियार कर लिया। लोगों ने ट्रांसफार्मर में लगी आग बुझाने का प्रयास भी किया लेकिन जब तक ट्रांसफार्मर का तेल जल नही गया तब तक आग को काबू में नही किया जा सका।
वहीं दूसरा मामला गोसाईंगंज थानाक्षेत्र के गरियावां गांव में देखने को मिला जहां अज्ञात कारणों से गेंहू की फसल में आग लग गई। तेज हवा के चलते आग बुझा पाना मुश्किल लग रहा था। हलांकि किसानों और ग्रामीणों ने घण्टो मशक्कत के बाद किसी तरह आग को काबू में किया, लेकिन तब किसानों की काफी मेहनत पर पानी फिर चुका था और कई बीघे फसल जलकर खाक हो चुकी थी।