Chull News
ब्रेकिंग न्यूज़
वीडियो समाचार सुल्तानपुर

खन्ना जनरल स्टोर में आग लगने से हड़कम्प। सूचना पर पहुंची दमकल ने पाया आगबपर काबू, लाखों के कीमती सामान जलकर हुई खाक

सुल्तानपुर में आज उस समय हड़कम्प मच गया जब बेहद व्यस्ततम इलाके  चौक में एक दुकान में आग की लपटें निकलने।लगी। जब तक लोग समझ पाते तब तक आग ने अपना रौद्र रूप धारण कर लिया। फिलहाल सूचना पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू किया तब जाकर स्थिति सामान्य हो सकी। दरअसल ये मामला है नगर कोतवाली के चौक इलाके का। इसी चौक के शाहगंज रोड पर खन्ना जनरल स्टोर और फैशन के नाम से दुकान है। आज सुबह इसी दुकान के ऊपरी तल पर अचानक धुंआ उठता देख हड़कम्प मच गया। जब तक लोग समझ पाते तब तक आग ने अपना रौद्र रूप धारण अर लिया और बड़ी बड़ी लपटें निकलने लगी। आनन फानन।फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। वहीं मौके पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू किया तब जाकर स्थिति सामान्य हो सकी। फिलहाल आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है जिसमें लाखों का समय  जलकर खाक होने की संभावना जताई जा रही है।

Related posts

चाकुओं से गोदकर युवक की निर्मम हत्या,बचाने गये भाई को भी बदमाश ने मारी चाकू,हत्यारे की तलाश जारी

Chull News

सुनसान इलाके में 5 नई पल्सर मोटरसायकिलें मिलने से मच गया हड़कम्प।

Chull News

हमने नही राजबाबू ने फेल कर दिया देवमणि द्विवेदी का टिकट-सीताराम वर्मा-विधायक

Chull News

Leave a Comment