Chull News
ब्रेकिंग न्यूज़
सुल्तानपुर

संस्थान में सख्यां , व्यवस्था और अच्छे संस्कार से निरंतर विकास करता : डॉ राम मनोहर

संस्थान में सख्यां , व्यवस्था और अच्छे संस्कार से निरंतर विकास करता : डॉ राम मनोहर


सुलतानपुर, 16 जून। विद्या भारती काशी प्रान्त के संगठन मंत्री डॉ राम मनोहर ने कहाकि दुनिया में कोई व्यक्ति अयोग्य नही है, बस पहचान की आवश्यकता हैं। जिस संस्थान में सख्यां , व्यवस्था और संस्कार अच्छे होते हैं। वह निरंतर विकास करता हैं।


सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज सिरवारा मार्ग सुल्तानपुर में प्रांतीय कार्यालय प्रमुख प्रशिक्षण वर्ग के शुभारंभ अवसर पर संगठन मंत्री ने कहाकि भारत के हिन्दू राष्ट्र के भाव को छोड़कर सबकुछ बदल सकता हैं। इसी विचार को लेकर सब काम कर रहे हैं और लगे हैं। भारत के लोग ही नही अपितु विश्व भर के मनीषी सम्पूर्ण मानवता के लिए भारत को विकसित होने की बात करते हैं।


कार्यक्रम का प्रारम्भ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन करने के बाद प्रारंभ हुआ। आए हुए अतिथियों का परिचय गोपाल तिवारी, संभाग निरीक्षक ने कराया। विशिष्ट अतिथि रामजी सिंह, प्रदेश निरीक्षक पूर्वी उत्तर प्रदेश तथा संभाग निरीक्षक काशी प्रान्त दयाराम यादव रहे । कार्यक्रम में काशी प्रान्त के कुल 45 विद्यालयों के विद्यालयों के कार्यालय प्रमुख व लिपिक प्रतिभाग कर रहे हैं। अतिथियों का सम्मान प्रधानाचार्य अवधेश कुमार सिंह जी ने किया। कार्यक्रम में बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष हरि दर्शन राम, राम अकबाल पांडेय, सह मंत्री वनवारी लाल गुप्ता, कोषाध्यक्ष डॉ राम जी गुप्ता मौजूद रहे। व्यवस्था में रमापति, पूनम सिंह, जितेंद्र जी, मनु सिंह, धर्मवीर भार्गव, ओम प्रकाश आदि रहे।

Related posts

जिस वोट के लिये SP,BSP और CONG परेशान,उसी वोट बैंक पर ओवैशी ने भर दी जान,सुनिए ओवैसी का पूरा बयान

Chull News

जब अचानक SP आफिस पहुंच गई बाहुबली सोनू मोनू की बहन अर्चना सिंह,ऊषा सिंह पर लगाये गंभीर आरोप

Chull News

पुलिस के सामने दबंगों ने मतदान के दौरान की थी जमकर मारपीट,केस दर्ज,देखें मारपीट का लाइव वीडियो

Chull News

Leave a Comment