Chull News
ब्रेकिंग न्यूज़
सुल्तानपुर

फनलैंड प्रदर्शनी जाने से पहले इन बातों का रखिये धयान, वरना प्रदर्शनी देखे बिना करनी होगी वापसी

सुलतानपुर के खुर्शीद क्लब में लगी फन लैंड प्रदर्शनी का आनंद लेने के लिये प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंच रहे हैं, लेकिन इस प्रदर्शनी में कुछ जरूरी बातें हैं जिन्हें जान लेना आपके लिये बेहद आवश्यक है, अन्यथा आप को वापस लौटना पड़ सकता है।

दरअसल नगर के खुर्शीद क्लब में ये फनलैंड प्रदर्शनी लगाई गई है, जिसमें करीब दर्जन भर प्रकार के झूले आप का मन मोह लेंगे। कलाबाजियां करते ये झूले देखकर ही आप की इच्छा उस पर बैठने को होने लगेगी। वहीं दुकानों की बात की जाय तो इस प्रदर्शनी में सैकड़ों की संख्या में दुकानें लगी हैं। खिलौने, किचन से संबंधित, क्राफ्ट, कपड़े , बैग, चाभी के छल्ले , चूड़ी सहित तमाम।दुकानें लोगों का मन मोह।रही हैं। खास बात ये कि अगर इस प्रदर्शनी में घूमते हुये आपको भूख लग गई तो बाहर जाने की भी जरूरत नही है। खाजा, चाट भेलपुरी, मिनी रेस्टोरेंट सहित तमाम दुकानों पर आप जाकर अपनी पेट पूजा भी बड़े आराम से कर सकते हैं। अब सबसे जरूरी बात। पुराने लोग जानते होंगे कि ये प्रदर्शनी शाम 6 बजे से रात 12 बजे तक चलती थी, लेकिन वर्तमान में फनलैंड प्रदर्शनी का समय बदल दिया गया है, अब ये प्रदर्शनी शाम 4 बजे से रात 10 बजे तक ही चलेगी। लिहाजा अगर आप परिवार संग प्रदर्शनी जाने का मन बना रहे हैं तो इस बात का ध्यान जरूर रखें कि 10 बजे के बाद प्रदर्शनी बन्द ह्यो जाएगी और आपके घूमने की इच्छा धरि की धरी रह जायेगी। और सबसे जरूरी बात की छुट्टी के दिन के बजाय वर्किग डे में आप प्रदर्शनी जाइये ताकि भीड़ से बच सकें और आराम से परिवार को प्रदर्शनी दिखा सकें।

Related posts

देखिये सोमवार को कितने नये मिले कोरोना मरीज, कितना पहुंचा संक्रमित मरीजों का आंकड़ा

Chull News

मुकदमा दर्ज होने के बाद अब निलंबित हुई पंचायत सचिव महिमा सिंह,असलहे से फायरिंग कर चर्चा में आई थी महिमा सिंह

Chull News

देखिये जिले में अभी भी कोरोना के एक्टिव केस की संख्या, जानिये आज कितने नये मिले कोरोना मरीज

Chull News

Leave a Comment