Chull News
ब्रेकिंग न्यूज़
सुल्तानपुर

कमला नेहरू संस्थान के छात्र ने रचा इतिहास। आल इंडिया किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में 8 गोल्ड,3 सिल्वर और 8 ब्रॉन्ज समेत 19 मेडल हासिल कर विश्वविद्यालय का नाम किया रोशन। गोंडा के नंदिनी नगर महाविद्यालय में19 से 23 अप्रैल तक हुआ था आयोजन।

*कमला नेहरू संस्थान के छात्र ने रचा इतिहास*

Advertisement

*आल इंडिया किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में 8 गोल्ड,3 सिल्वर और 8 ब्रॉन्ज समेत 19 मेडल हासिल कर विश्वविद्यालय का नाम किया रोशन।*

*गोंडा के नंदिनी नगर महाविद्यालय में19 से 23 अप्रैल तक हुआ था आयोजन।*

डॉ० राम मनोहर लोहिया अवध यूनिवर्सिटी अयोध्या के द्वारा गोंडा के नंदिनी नगर महाविद्यालय में आयोजित ऑल इंडिया किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2022 का आयोजन 19 से 23 अप्रैल 2022 तक किया गया। आयोजन के जूरी ऑफ़ अपील एवं टेक्निकल संयोजक प्रोफेसर प्रवीण कुमार सिंह,के एन आई ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में सर्वाधिक पदक 08 गोल्ड,03 सिल्वर एवं 08 ब्रॉन्ज मेडल कुल 19 मेडल जीतकर अवध विश्वविद्यालय ने चैंपियन होने का गौरव प्राप्त किया जिसमें *कमला नेहरू भौतिक एवं सामाजिक विज्ञान संस्थान* सुल्तानपुर बी. ए. प्रथम वर्ष के छात्र *मनोज कुमार पटेल ने (- 63 के.जी लो किक)* इवेंट में प्रतिभाग किया जिसमें एमडीयू रोहतक यूनिवर्सिटी के खिलाड़ी को फाइनल राउंड में हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया, पदक प्राप्त करने पर संस्थान के प्राचार्य प्रोफेसर आलोक कुमार सिंह जी,प्रोफ़ेसर सुशील कुमार सिंह उपप्राचार्य , अवध विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षक संघ अध्यक्ष प्रोफेसर विजय प्रताप सिंह,प्रोफेसर राधे श्याम सिंह, प्रोफेसर राकेश कुमार पांडेय, प्रोफेसर ललित कुमार द्विवेदी, डॉ रंजना सिंह, प्रोफेसर किरण सिंह,प्रोफेसर बिहारी सिंह, ऑल उत्तर प्रदेश किक बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष नसीरुद्दीन,प्रोफेसर दिनेश त्रिपाठी, प्रोफेसर रामनयन, प्रोफेसर सुनील प्रताप सिंह, प्रोफेसर एस पी सिंह वत्स, प्रोफेसर आर पी सिंह, डॉ पी के सिंह,श्री अनिल यादव, श्री सरब प्रीत, श्री संजय पांडेय,श्री आर सी श्रीवास्तव, श्री फरत उल्लाह अंसारी, श्री अनिल सिंह, जी ने पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ी मनोज कुमार पटेल को ढेर सारी शुभकामनाएं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उपरोक्त जनकारी
कमला नेहरू संस्थान शारीरिक विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर प्रवीण कुमार सिंह ने दी।

Related posts

KNIPSS में चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान। छात्र छात्राओं समेत सभी को वोटर लिस्ट पंजीकरण और मतदान के प्रति किया गया जागरूक। बैनर पोस्टर की रैली निकालकर चलाया गया जागरूकता अभियान। संस्थान के शिक्षक शिक्षिकाओं ने भी जगरूकता अभियान में दिया महत्वपूर्ण सहयोग।

Chull News

शातिर चोरों ने उड़ा दी रोडवेज सरकारी बस तो मच गया हड़कम्प।

Chull News

देखिये कहाँ शुरू हुआ जिले का पहला #ऑक्सीजन #प्लांट, किस#विधायक की मेहनत लाई रंग

Chull News

Leave a Comment