सुल्तानपुर में सोशल मीडिया पर वायरल एक ऑडियो ने भाजपा के कद्दावर नेता की पोल खोल दी है। जिस पार्टी में अपने प्रत्याशियों को जितवाने के लिये कार्यकर्ता एड़ी चोटी का जोर लगा देते हैं, उसी पार्टी में एक वरिष्ठ भाजपा नेता…मोबाइल पर बूथ अध्यक्ष से…. भाजपा प्रत्याशी के बजाय अपने रिस्तेदार को जितवाने की अपील कर रहे हैं। गौरतलब हो कि चुनाव से पहले भाजपा प्रत्याशी को जितवाने के लिये भाजपा प्रदेश अध्यक्ष,सांसद मेनका गांधी समेत तमाम बड़े नेताओ ने बैठक का दिशा निर्देश दिया था। खैर ऑडियो वायरल होने के बाद वरिष्ठ भाजपा नेता ने ऑडियो वायरल करने वालों पर मुकदमा दर्ज करवा दिया है। वहीं बूथ अध्यक्ष ने भाजपा जिलाध्यक्ष से पूरे मामले की शिकायत कर डाली है।फिलहाल भाजपा जिलाध्यक्ष द्वारा मामले की जांच करवाने की बात कही जा रही है।
Advertisement