भाजपा प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह ने आज अपने जनसम्पर्क अभियान की शुरुवात शहीदों को श्रद्धांजलि देकर की। इस दौरान विनोद सिंह समेत तमाम भाजपाइयों ने शहीद स्तंभ पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को नमन किया।
दरअसल 14 फरवरी 2019 को जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले के लेथपोरा इलाके में आतंकियों ने सीआरपीएफ के जवानों से भरी बस में आत्मघाती हमला किया था जिसमें करीब 3 दर्जन सुरक्षा कर्मियों की मौत हो गई थी वहीं करीब तीन दर्जन लोग घायल हो गए। उन्ही के याद में आज शहीदों को श्रद्धांजलि जी जाती है। इसी कड़ी में आज सुबह सुलतानपुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह नगर के राहुल चौराहे पर पहुंचे और वहां बने शहीद स्तम्भ पर पुष्प चक्र अर्पित किया और शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उनके साथ जनसम्पर्क में शामिल रहने वाले भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं से शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुये उन्हें नमन किया।
इसी के बाद विनोद सिंह ने अपने जनसम्पर्क अभियान की शुरुवात की। राहुल चौराहे से होते हुये लाला का पुरवा, घोसियाना की गली गली उन्होंने भाजपा की नीतियों और योजनाओं से लोगों को जागरूक किया। उन्होंने साफ कहा की देश की संप्रभुता और अखंडता बनाये रखने के लिये देश में पीएम मोदी और प्रदेश में सीएम योगी का रहना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि आपका एक वोट निश्चित तौर पर देश को नई ऊंचाई प्रदान करेंगे और विकास के साथ साथ अपराध पर भी अंकुश लगेगा।