विधानसभा चुनाव में तरह तरह के प्रत्याशी देखने को मिल रहे हैं। कोई बिजली पानी सड़क की बात कर रहा है, तो कोई बेरोजगार और किसानों की समस्या सुलझाने की बात कर रहा है। लेकिन जिले की सबसे चर्चित इसौली विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी बीएम यादव इन सबके साथ साथ एक अलग तरह के मुद्दे को लेकर चुनाव मैदान में है। बीएम यादव विधायक चुने जाने के बाद इलाके को भयमुक्त,भूख मुक्त और भ्रष्टाचार मुक्त करने का वादा कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज वे अपना नामांकन करने सुलतानपुर कलेक्ट्रेट पहुंचे और नामांकन दाखिल किया।
अब जरा बीएम यादव का पुराना राजनैतिक इतिहास जान लीजिए। कांग्रेस में इनका इतिहास महज दो दिनों का ही है। इसके पहले पिछले दो दशक तक समाजवादी पार्टी का झण्डा बैनर और दरी बिछाई। लेकिन जब विधानसभा चुनाव आया तो पार्टी के आलाकमान ने इन्हें दरकिनार कर दिया। बीएम ने आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी में उन्हें वो सम्मान नही मिला जिसके वो हकदार थे।इनकी माने तो प्रत्याशी घोषित किये जाने के बाद कांग्रेस ने इन्हें ही नही पिछड़े समाज को सम्मानित किया है। लिहाजा अब बीएम यादव कांग्रेस का गुड़गान करते नही थक रही हैं।
बाईट- बीएम यादव कांग्रेस प्रत्याशी इसौली विधानसभा