राजनीति में उठा पटक चलती रहती है। एन वक्त पर जिसने बाजी मार ली वो सिकंदर हो गया और चूक गया वो पिछड़ गया। कुछ ऐसा ही मामला लंभुआ में देखने को मिला। इस विधानसभा में पिछले कई महीनों से बहुजन समाज पार्टी का प्रचार प्रसार कर रहे उदय राज वर्मा का विधानसभा प्रत्याशी के रूप में टिकट कन्फर्म हो गया था। वर्मा जी तन मन से प्रचार प्रसार कर रहे थे लेकिन भारतीय जनता पार्टी द्वारा वहां से सीताराम वर्मा को प्रत्याशी बनाये जाने के बाद उदय राज वर्मा की किस्मत में ताला लग गया। आनन फानन यहां से बहुजन समाज पार्टी ने उदय राज वर्मा की जगह अवनीश सिंह गुड्डू को प्रत्याशी घोषित कर लिया। आज नामांकन के अंतिम दिन अवनीश सिंह कलेक्ट्रेट पहुंचे और बहुजन समाज पार्टी के सिम्बल पर अपना नामांकन किया। इसके पहले मीडिया से रूबरू हुये अवनीश ने कहा कि उनके इलाके में तमाम् तरह की समस्याएं हैं। सड़क शिक्षा स्वास्थ्य का बुरा हाल है । इन्ही सब मुद्दों को लेकर वे चुनाव मैदान में है।