Chull News
ब्रेकिंग न्यूज़
वीडियो समाचार सुल्तानपुर

पेट्रोल पंप पर 2 लाख 20 हज़ार की लूट का हुआ खुलासा,देखिये कौन हुआ गिरफ्तार

*प्रेस-नोट संख्या-036*
*जनपद-सुलतानपुर* *दिनांक-08.02.2022*
अपराध एवं अपराधियो पर प्रभावी नियंत्रण लगाये जाने हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक / पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत उनके आदेश निर्देश व अपर पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर व क्षेत्राधिकारी कादीपुर के दिशा निर्देशन व पर्यवेक्षण में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 22/2022 धारा 386/387/393 भादवि बनाम अज्ञात में वांछित/प्रकाश में आये अभियुक्त राजन पाण्डेय पुत्र हरिचरन पाण्डेय निवासी ग्राम तिवारी का पुरी मजरा रामपुर दुबायल थाना करौंदीकला जनपद सुलतानपुर को आज दिनांक 08.02.2022 को समय 6.30 बजे दसगरपारा तिराहे के पास से थाना करौदीकला पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया ।
*विवरण घटना- वादी श्री अनिल कुमार पुत्र स्व0 सज्जन प्रसाद निवासी ग्राम दसगरपारा थाना करौंदीकला जनपद सुलतानपुर द्वारा दिनांक 21.01.2022 को आनलाइन शिकायत दर्ज करायी गयी थी कि उसके साथ कुछ बदमाश आने जाने के रास्ते मे पीछा करते है तथा असलहे के दम पर रंगदारी मांगते है , उसके पेट्रोल पम्प से मुफ्त में पेट्रोल भरा लेते है जिसकी जांच से तथ्य सही पाये जाने पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 22/2022 धारा 386/387/393 भादवि पंजीकृत कराया गया । थाना प्रभारी करौदीकला तथा स्वाट टीम द्वारा अपनी टीम के साथ कुशल सुरागरसी पतारसी करके घटना का 24 घण्टे के अन्दर अनावरण करते हुये थाना करौदीकला पुलिस टीम द्वारा अभि0 को गिरफ्तार किया गया । घटना में प्रकाश मे आये अभियुक्तो की सरगर्मी से तलाश जारी है* ।
*यह प्रकरण थाना करौदीकला क्षेत्र के दशगरपारा पेट्रोल पम्प के पास दिनांक 04.02.2022 को 220000 रुपये की लूटपाट की सूचना मिली इस घटना के अनावरण हेतु तत्काल मु0अ0स0 21/22 धारा 392 भादवि पंजीकृत करते हुये थानाध्यक्ष करौदीकला तथा स्वाट टीम को लगाया गया । संकलित किये गये साक्ष्य के विश्लेषण से लूटपाट की घटना का होना नही पाया गया । वादी अनिल कुमार की निशादेही पर रुपया 220000 की बरामदगी उसके घऱ से की जा चुकी है । इस प्रकरण की जांच के दौरान यह तथ्य पाया गया कि पेट्रोल पम्प मालिक अनिल कुमार तथा उसके पार्टनर राजेश कुमार तिवारी के मध्य वित्तीय बटवारे को लेकर मनमुटाव हो गया । फलस्वरुप यह दोनो थाना सरपतहा क्षेत्र के चौबहा गांव के कुख्यात अपराधी रवि उर्फ वीर तिवारी तथा उसके भाई मनीष तिवारी के सम्पर्क मे आ गये । जिसने अपनी आपराधिक मानसिकता को छिपाते हुये पेट्रोल पम्प पर हिस्सेदार की योजना अपने साथियो के साथ बना ली गयी तथा पेट्रोल पम्प मालिक व उसके पार्टनर से मुफ्त मे पेट्रोल व डीजल डरा धमका कर प्राप्त किया जाने लगा तथा बराबर जान माल की धमकी देते रहे । अभियुक्तो का डर पीडित के मन मे इतना था कि वह उनका नाम लेने से घबड़ा रहे थे । पुलिस कार्यवाही पर विश्वास करके उन्होने पूरी सच्चाई बतायी । जिसके आधार पर घटना का अनावरण किया गया* ।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण*-
1. अभियुक्त राजन पाण्डेय पुत्र हरिचरन पाण्डेय निवासी ग्राम तिवारी का पुरी मजरा रामपुर दुबायल थाना करौंदीकला जनपद सुलतानपुर
*फरार अभियुक्तगण* –
1. रवि तिवारी उर्फ वीर तिवारी पुत्र अखिलेश तिवारी नि0ग्राम चौबहा थाना सरपतहा जनपद जौनपुर
2. मनीष तिवारी पुत्र अखिलेश तिवारी नि0ग्राम चौबहा थाना सरपतहा जनपद जौनपुर
3. विक्की पाण्डेय उर्फ विवेक पाण्डेय पुत्र स्व0 सन्तोष पाण्डेय नि0 ग्राम सलारपुर थाना करौदीकला जनपद सुलतानपुर
4. अतुल पाण्डेय पुत्र अजयराम पाण्डेय उर्फ पुल्लू पाण्डेय नि0 ग्राम केकरचौर थाना करौदीकला जमनपद सुलतानपुर

Advertisement

*बरामदगी*-
1. 220000 रुपये नगद
2. 2.घटना मे प्रयुक्त एक अदद मोबाइल फोन जिस पर पेट्रोल पम्प की पर्ची का फोटो पाया गया ।
*आपराधिक इतिहास*- *अभियुक्त राजन पाण्डेय*
1.मु0अ0सं0 22/2022 धारा 386/387/393 भादवि थाना करौंदीकला जनपद सुलतानपुर

*आपराधिक इतिहास रवि उर्फ वीर तिवारी पुत्र अखिलेश चन्द तिवारी नि0ग्रा0 चौबहा थाना सरपतहा जनपद जौनपुर*

1. मु0अ0सं0 238/18 धारा 392 भादवि थाना मोतिगरपुर जनपद सुलतानपुर
2. मु0अ0सं0 204/18 धारा 307 भादवि थाना अखण्डनगर जनपद सुलतानपुर
3. मु0अ0सं0 206/18 धारा 41/411/419/420/467/468/471 भादवि थाना अखण्डनगर जनपद सुलतानपुर
4. मु0अ0सं0 413/17 धारा 323/504/506 भादवि थाना सरपतहा जनपद जौनपुर
5. मु0अ0सं0 353/13 धारा 147/148/323/504/506/452/336 भादवि व 7 CLA Act थाना सरपतहा जनपद जौनपुर
6. मु0अ0सं0 160/14 धारा 147/354/452/323/427/435/436 भादवि थाना सरपतहा जनपद जौनपुर
7. मु0अ0स0 153/14 धारा 3(1) गुण्डा अधिनियम
8. मु0अ0सं0 167/18 धारा 323/504/506/384 भादवि थाना सरपतहा जनपद जौनपुर
9. मु0अ0सं0 236/19 धारा 147/148/149/323/504/506/307/386 भादवि व 7 CLA Act थाना सरपतहा जनपद जौनपुर
10. मु0अ0सं0 766/11 धारा 323/504/325 भादवि थाना सरपतहा जनपद जौनपुर
11. मु0अ0सं0 73/19 धारा 3/25 आय़ुध अधि0 थाना अखण्डनगर जनपद सुलतानपुर
12. मु0अ0सं0 96/19 धारा 3(1) यू0पी0 गैगस्टर एक्ट थाना मोतिगरपुर जनपद सुलतानपुर
13. मु0अ0सं0 79/21 धारा 307 भादवि थाना सरपतहा जनपद जौनपुर
14. मु0अ0सं0 80/21 धारा 3/25 आयुध अधि0 थाना सरपतहा जनपद जौनपुर
15. मु0अ0सं0 31/21 धारा 302 भादवि थाना खुटहन जनपद जौनपुर

*आपराधिक इतिहास मनीष तिवारी पुत्र अखिलेशचन्द तिवारी नि0ग्रा0 चौबहा थाना सरपतहा जनपद जौनपुर* –
1. 115/21 धारा 10 उ0प्र0 गुण्डागर्दी नियंत्रण अधि0 1970 थाना खुटहन जनपद जौनपुर
2. 117/20 धारा 147/323/427/452/504 भा0द0वि0 थाना चंदवक जनपद जौनपुर
3. 280/21 धारा 498A/504/506 भा0द0वि0 व ¾ DP Act थाना बक्शा जनपद जौनपुर
4. 167/18 धारा 323/384/504/506 भा0द0वि0 थाना सरपतहा जनपद जौनपुर
5. 236/19 धारा 147/148/149/307/323/386/395/504/506 भा0द0वि0 थाना सरपतहा जनपद जौनपुर
6. 365/19 धारा 174A भा0द0वि0 थाना सरपतहा जनपद जौनपुर

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम* –
1.थानाध्यक्ष अमरेन्द्र बहादुर सिंह
2.का0 पवन कुमार यादव
3.का0 प्रदीप कुमार सिंह
4.रि0का0 रवि शर्मा
5.रि0का0 सतीश कुमार
5.म0का0 दिव्या चौहान

Related posts

प्रदर्शन करने पहुंचे सपाइयों और पुलिस में धक्कामुक्की,राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन मजिस्ट्रेट को सौंपा

Chull News

धनपतगंज में यशभद्र सिंह मोनू निर्विरोध ब्लाक प्रमुख चुना जाना तय,BJP प्रत्याशी को नही मिला प्रस्तावक

Chull News

देखिये किन मांगो को लेकर मुखर हुआ किसान संगठन,किसान नेताओं ने जिला प्रशासन पर भी लगाए गंभीर आरोप

Chull News

Leave a Comment