विधान सभा के सातवें चरण के चुनाव के पांचवे दिन सपा बसपा , कांग्रेस के उमीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया । इस दौरान सभी उम्मीदवारों ने अपने अपने पार्टियों की नीतियों के साथ अपना चुनावी एजेंडा बताया ।
विधान सभा चुनाव के मतदान के पांचवे दिन सुल्तानपुर विधान सभा से सपा प्रत्यासी अनूप संडा, बसपा उम्मीदवार डॉ डी एस मिश्रा, सदर विधान सभा से बसपा उम्मीदवार ओ पी सिंह , लम्भुआ विधान सभा से कांग्रेस प्रत्यासी विनय विक्रम सिंह ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया , वही इसौली विधान सभा से बसपा उम्मीदवार यश भद्र सिंह मोनू ने भी कलेक्ट्रेट पहुंच कर अपना नामंकन पत्र दाखिल किया , निर्दलीय प्रत्यासी के रूप में कई बार चुनाव लड़ चुके रमेश शर्मा सहित उमेश शुक्ला सहित कई उम्मीदवार ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया , इस दौरान सपा से दो बार विधायक रहे सपा उम्मीदवार अनूप संडा ने भाजपा को जुमलों की पार्टी बताई ,
अनूप संडा समाजवादी पार्टी से 2007 से 2017 तक लगातार 10 साल।विधायक रहे लेकिन 2017 में अनूप संडा को भाजपा की लहर में शिकस्त का सामना करना पड़ा।नामांकन के बाद मीडिया से रूबरू हुए अनूप संडा ने कहा कि भाजपा जुमलों की पार्टी है , और वो छुट्टा जानवरो की तरह खुलेआम घूम रहे हैं। उनको प्रदेश की उत्तर देगी और 10 मार्च के बाद खदेड़ने का काम करेगी , उन्होंने आगे यह भी कहा कि 2012 में जब उत्तर में हमारी पूर्ण बहुमत की सरकार थी तो सुल्तानपुर में मिनी ट्रामा सेंटर , पेयजल व्यस्था, बस स्टेशन , और सैकड़ो किलोमीटर सड़क सहित तमाम कार्य करवाये गये। फिलहाल अनूप संडा के इन दावों से जनता कितना खुश होगी वो तो आने वाली 10 मार्च को ही पता चलेगा।
तो वही बसपा से ओ पी सिंह
बसपा सरकार में मंत्री रहे ओपी सिंह ने आज बसपा के सिंबल से जिले की सदर विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया है। पूर्व मंत्री ओपी सिंह ने कहा कि मैं जनता के बीच विकास नीतियों को लेकर आया हूं।क्षेत्र की जनता की सेवा ही मेरा कर्तव्य है।तो वही सबसे चर्चित इसौली विधानसभा सीट पर बाहुबली यशभद्र सिंह उर्फ मोनू ने नामांकन किया। मोनू सिंह बहुजन समाज पार्टी के सिम्बल पर चुनाव लड़ रहे हैं। पिछली विधानसभा में भी मोनू ने यहां से पर्चा दाखिल किया था लेकिन तीसरे नम्बर पर रहे। हलांकि इस बार उनके हौसले बुलंद हैं। कलेक्ट्रेट में नामांकन करने के बाद मीडिया से रूबरू हुए यशभद्र सिंह मोनू ने कहा कि वे इसौली विधानसभा का विकास करना चाहते हैं और इसी मुद्दे को लेकर वे चुनाव मैदान में हैं। वहीं जातिगत समीकरण के सवाल पर मोनू ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्हें हर धर्म जाति का सहयोग मिल रहा है। उन्होंने साफ कहा कि पिछली बार भी उन्हें इसौली विधानसभा से करीब 44 हज़ार मत मिले थे, अगर जाति की बात होती तो इतना मत नही मिलता। वहीं इस विधानसभा में उनकी टक्कर किस प्रत्याशी से है इस सवाल पर मोनू ने कहा कि क्यों पड़े ह्यो चक्कर मे कोई नही है टक्कर में
डॉ डी एस मिश्रा ने क्षेत्र में विकास के मुद्दों को लेकर चुनाव लड़ने की बात कही ,
और कहा कि धनबल और बाहुबल से बड़ा होता है जनताबल। जनताबल जिसके साथ होता है उसकी सरकार बन जाती है
तो वही कांग्रेस प्रत्यासी ने भी ज्ञानेंद्र विक्रम सिंह ने भी प्रदेश में नफरत की चल रही राजनीति व कांग्रेस पार्टी के एजेंडे पर चुनाव लड़ने की बात कही , वही निर्दलीय प्रत्यासियो ने अपने अपने एजेंडे की बात रक्खी,
-बहरहाल , भाजपा ने अभी अपने पांचो विधान सभा मे उम्मीदवारों की लिस्ट नही जारी किया है , देखना तो यह है कि सुल्तानपुर के पांचों विधान सभा सीट पर सभी प्रत्यासियो का एजेंडा कितना काम करेंगे , यह तो आने वाले 10 मार्च के मतगणना के बाद तय होगा कि जीत का सेहरा किसके सर बंधेगा ।