Chull News
ब्रेकिंग न्यूज़
ब्रेकिंग न्यूज़ वीडियो समाचार सुल्तानपुर

25-30 अक्टूबर तक होने वाले विजेथुआ महोत्सव में होंगे तमाम आयोजन, रामभद्राचार्य की कथा, लखवीर सिंह लक्खा का भजन,मकड़ीकुंड के पास 51 हजार दीपदान सहित होंगे तमाम कार्यक्रम।

कुशभवनपुर यानि सुल्तानपुर के पौराणिक स्थल विजेथुआ महावीरन धाम एक बार फिर भक्ति रस से सराबोर होने जा रहा है। आने वाली 25 से 30 अक्टूबर तक यहां बिजेथुआ महोत्सव मनाया जाएगा, जिसमें रामभद्राचार्य जी महाराज द्वारा राम कथा का अमृतपान कराया जाएगा। इसके साथ ही 30 अक्टूबर को भजन सम्राट लखवीर सिंह लक्खा, और गायक सुरेश शुक्ला द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया जाएगा। वहीं स्थानीय लोक कलाकारों द्वारा भी प्रतिदिन भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है। इसके साथ ही छोटी दीपावली यानि नरक चतुर्दशी को प्रभु हनुमान जी का जन्मोत्सव मनाने के साथ साथ मकड़ीकुंड में इक्यावन हजार दिए भी जलाये जाएंगे। इसी को लेकर आज नगर के निजी रेस्टोरेंट में आयोजकों द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यक्रम के आयोजक और सत्या फाउंडेशन के चेयरमैन विवेक तिवारी द्वारा सभी कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी गई। हलांकि आयोजकों द्वारा ये भी संभावना व्यक्त की जा रही है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी यहां किसी भी दिन आकर दर्शन पूजन और कथा श्रवण में शामिल हो सकते हैं। बहरहाल आयोजक विवेक तिवारी ने ज्यादा से ज्यादा लोगों के वहां पहुंच कार्यक्रम को सफल बनाने का अनुरोध किया है।

Related posts

KNIPSS में धूमधाम से मनाई गई पटेल जयंती। जयंती पर सरदार बल्लभ भाई पटेल के व्यक्तित्व एवं कृत्तिव विषय पर निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन। प्रथम स्थान पाने वाली बीए तृतीय वर्ष की छात्रा सोनाली मोदनवाल को किया गया सम्मानित। प्रतियोगिता के बाद शिक्षकों ने सरदार पटेल पर रखे अपने विचार।

Chull News

जिस बिल्डिंग को तोड़ने पर हुआ मुकदमा,वो बिल्डिंग अभी भी है मौजूद,DM ने जांच के दिये आदेश

Chull News

बेसिक शिक्षा विभाग के पिस्टल संविदा बाबू उपेन्द्र सिंह का बहुत बड़ा कारनामा।

Chull News

Leave a Comment