*KNIPSS में फंडामेंटल ऑफ केमेस्ट्री विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का हुआ आयोजन*
*कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुये हुआ आयोजन*
*प्राचार्य,शिक्षकों समेत बीएससी एसएससी के छात्र छात्राओं ने संगोष्ठी में लिया हिस्सा*
सुल्तानपुर के कमला नेहरू भौतिक एवम सामाजिक विज्ञान संस्थान में आज रसायन विज्ञान विभाग द्वारा आज फंडामेंटल ऑफ केमेस्ट्री विषय पर एक राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित की गई। संगोष्ठी का प्रारंभ संस्थान के प्राचार्य प्रोफेसर आलोक कुमार सिंह द्वारा बाबू के एन सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण का प्रारंभ किया। उप प्राचार्य डॉ सुशील कुमार सिंह पूर्व प्राचार्य डॉ राधे श्याम सिंह, रसायन विभाग के विभागाध्यक्ष डा आर पी सिंह ने ज्ञान की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। अवध विश्वविद्यालय के शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ वी पी सिंह एवम् डा आर के पांडेय, निदेशक आई क्यू ए सी ने दीप प्रज्जवलित कर संगोष्ठी का प्रारंभ किया। राष्ट्रीय संगोष्ठी के संयोजक डॉ अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि कोविड प्रोटोकाल को ध्यान मे रखते हुए संगोष्ठी का आयोजन आनलाइन किया गया जिसमे बी. एस सी द्वितीय , तृतीय, एम एस सी पूर्वार्ध एवम उत्तरार्ध के छात्र छात्रा ऑनलाइन माध्यम से संगोष्ठी से जुड़े रहे।
इसी क्रम में आज का पहला तकनीकी सत्र मोहम्मद अतीक उल्लाह सहायक नियंत्रक पेटेंट एवम डिजाइन वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय नई दिल्ली के द्वारा स्ट्रेप्टोस्कॉपी पर दिया गया। दूसरा तकनीकी सत्र डॉ आशीष कुमार सिंह एसोसिएट प्रोफेसर रसायन विभाग, गुरु घासी दास केंद्रीय विश्वविद्यालय बिलासपुर द्वारा स्पेक्ट्रो स्कॉपी पर दिया गया इसी क्रम में तीसरा सत्र डॉ रोहित सिंह चौहान, डीन रिसर्च एवम डेवलपमेंट रसायन विभाग के जे सोमैया कालेज मुंबई विश्वविद्यालय द्वारा इलेक्ट्रॉनिक स्पेक्ट्रा ऑफ़ ट्रांजिशन मेटल कॉम्प्लेक्स पर दिया गया था और कार्यक्रम के समापन में चौथा तकनीकी सत्र डॉ संतोष सिंह, असिस्टेंट प्रोफेसर राजकीय डिग्री कॉलेज प्रयागराज द्वारा रिएक्शन मैकेनिज्म पर दिया गया था जिससे छात्र छात्राएं अत्यंत प्रभावित हुए तथा उनके जिज्ञासाओं का उत्तर भी दिया गया
संगोष्ठी के सफल आयोजन पर आयोजन सचिव डा आलोक कुमार वर्मा ने सभी सदस्यों एवम छात्रों को धन्यवाद प्रेषित किया।
संगोष्ठी में रसायन विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डा पी के सिंह, डा प्रशांत सिंह ,शशांक सिंह परिहार, श्रद्धा तिवारी, सना बानो सहित विभाग के सभी सदस्य मौजूद रहे।