Chull News
ब्रेकिंग न्यूज़
सुलतानपुर

देखिये, राज्यपाल के आगमन पर , प्रशासन से क्या हुई बड़ी चूक

 

सुल्तानपुर-सुल्तानपुर में बीते बुधवार को प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही से एक बड़ा हादसा होने से बच गया।यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल बीते दिन सुल्तानपुर में एक कार्यक्रम शामिल होने के लिए आई थी।राज्यपाल का हेलीकॉप्टर जैसे पुलिस लाइन में बने हेलीपैड पर लैंड किया तो पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में उस वक्त एक बड़ी चूक देखने को मिली। हुआ यह कि जिस समय हेलीकॉप्टर हेलीपैड पर लैंड कर रहा था ठीक उसी समय एक डॉग हेलीपैड पर पहुंच गया। गनीमत यह रहा कि डॉग हेलीकॉप्टर से कुछ दूरी पहले ही रुक गया जिससे एक बड़ी हवाई दुर्घटना होने से टल गई। हैरत की बात यह है़ कि जिस वक्त ये हादसा होते होते रह गया उस वक्त पुलिस लाइन में सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिए खाकी के जवान मौजूद थे, सवाल यह है कि राजपाल के आगमन को लेकर जहाँ प्रशासनिक अमला कई दिनों से तैयारियों को लेकर जुटा हुआ था , तो इतना बड़ा यह चूक कैसे हो गई , यह अपने आप मे एक बहुत बड़ा सवाल है ,

Related posts

सुल्तानपुर- KNIPSS में राष्ट्रीय सेवा योजना का छठवें दिन भी लगा विशेष शिविर* *युवा एवं ईको डवलपमेंट थीम पर लगाया गया शिविर। कार्यक्रम के तहत सेवक सेविकाओं ने गृह विज्ञान,वाणिज्य विभाग और के वी के परिसर की साफ सफाई की। शिविर में शामिल सेवक सेविकाओं ने राष्ट्र व समाज सेवा के लिये हमेशा तत्पर रहने की ली शपथ।

Chull News

प्रधान प्रतिनिधि किरण सिंह ने चेयरमैन जिला सहकारी समिति विजय मिश्रा के साथ मिलकर सेक्रेटरी को पीटा?

Chull News

लगातार बढ़ रहा आंखों में संक्रमण का खतरा, ऐसे कर सकते हैं बचाव।

Chull News

Leave a Comment