Chull News
ब्रेकिंग न्यूज़
सुल्तानपुर

अधिवक्ता राजू मिश्रा की बेटी ने बढ़ाया मान, प्रवक्ता के पद पर हुआ चयन

अधिवक्ता राजू मिश्रा की बेटी ने बढ़ाया परिवार का मान,इंटर कालेज में बनी लेक्चरार

Advertisement

सुल्तानपुर-आज शहर के गोलाघाट निवासी व सिविल न्यायालय में अधिवक्ता राजेन्द्र मिश्रा उर्फ राजू मिश्रा की बेटी ज्योति मिश्रा ने पूरे परिवार का मान बढ़ाया है।अधिवक्ता पुत्री ने उत्तर प्रदेश सेकेंड्री एजुकेशन सेलेक्शन बोर्ड ने आज रिजल्ट जारी किया।जिसमे इस जिले की बिटिया ने भी स्थान बनाते हुए बायोलॉजी की इंटर कालेज में लेक्चरार बन सभी का मान बढ़ाया है।वही जब ज्योति मिश्रा के पिता अधिवक्ता राजेन्द्र मिश्रा उर्फ राजू मिश्रा से बात की गई तो उनके आंखों में खुशी के आँसू छलक गए। उन्होंने कहा कि मेरी बिटिया का शुरू से सपना था कि वो टीचर बने और पढ़ाये।आज उसने इस सपने का साकार कर लिया।मैं उन सभी अभिभावको से कहना चाहता हूँ जो कम उम्र में ही बेटियों का ब्याह कर उन्हें दाम्पत्य जीवन जीने के लिए छोड़ते उन्हें बेटियों से पहले उनके सपने पूछना चाहिए क्योंकि बेटियां भी बेटों से कम नही।आज गर्व से कहता हूँ ज्योति मिश्रा मेरी पुत्री है और मुझे उसका पिता होने पर गर्व महसूस हो रहा है।मेरी पुत्री के पढ़ाई के दौरान मेरी जीवन मे कई बार ऐसा मोड़ आया कि आर्थिक स्तिथि देख लगा कि बेटी की पढ़ाई बन्द करवानी पड़ेगी लेकिन मेरी पत्नी रेनू मिश्रा से आत्म बल दिया और कहा कि घर के खर्च को कम कर हम बिटिया को पढ़ाएंगे।और आज रिजल्ट आपके सामने है।वही जब ज्योति मिश्रा से बात की गई तो जिले की बिटिया ने कहा कि मेरा लक्ष्य यही तक नही है मैं आगे आई ए एस की तैयारी करना चाहती और हाल में ही जिस तरह बड़ी बहन के समान प्रतिभा वर्मा ने आई ए एस परीक्षा पास जिले मान बढ़ाते हुए देश सेवा कर रही है मैं वैसा ही करना चाहती हूँ।

Related posts

देखिये-अनोखे रिश्तेदार की कहानी,प्रसाद के बहाने नशीला पदार्थ खिलाकर नगदी और जेवर पर हाथ साफ कर हुए रफूचक्कर।

Chull News

जयभारत महासंपर्क अभियान के तहत जनपद की प्रत्येक न्याय पंचायत के एक गॉव में 72 घण्टे प्रवास करेंगें कांग्रेसी

Chull News

बारिश ने खोली निर्माणाधीन एक्सप्रेस वे की पोल,कहीं दरकी बीम,तो कहीं बैठी मिट्टी,तो बह गई कई मीटर सड़क

Chull News

Leave a Comment