Chull News
ब्रेकिंग न्यूज़
सुल्तानपुर

अंतरराष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य दिवस के मौके पर निकली जागरूकता रैली। कार्यक्रम में दी गयी विधिक जानकारी

*अंतरराष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य दिवस के मौके पर निकली जागरूकता रैली*

Advertisement

*कार्यक्रम में दी गयी विधिक जानकारी*
(सुल्तानपुर)राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण और स्वास्थ्य महकमें ने अंतरराष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य दिवस के मौके पर शिविर का आयोजन कर शहर के प्रमुख मार्गो से रैली निकाली।इससे पूर्व संगठन के सचिव शशि कुमार ने दीप प्रज्वलित कर रैली को हरी झंडी दिखाई। संबोधित करते हुए सचिव ने वहां मौजूद लोगों को बताया कि विधिक सेवा प्राधिकरण आज़ादी के दो अक्टूबर से आगामी 14 नवंबर तक आजादी का अमृत महोत्सव का कार्यक्रम प्रस्तावित है। इसी क्रम में आज अंतरराष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में तथा बालिका दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित कर रहा है।जिसका मकसद अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करना है।
पैरालीगल वालंटियर सतीश पांडे ने कहा कि श्रीजोफिनिया एक मानसिक बीमारी है। जिसके चलते उन मरीजों को आवाज सुनाई देती है।दो लोग आपस में बात करें तो ऐसे मरीजों को शंका होती है कि उन्ही के विषय में बात हो रही है।उन्होंने बताया कि यह सब मानसिक रोग के लक्षण है। उन्होंने जोड़ा कि यदि कोई व्यक्ति बार-बार अपना हाथ साबुन से धो लें तो भी या बीमारी की श्रेणी में आता है ।ऐसे लोगों का इलाज कराना चाहिए । पैरा लीगल वालंटियर योगेश यादव ने बताया कि शहर में मानसिक रूप से पीड़ित अक्सर बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, ढाबे आदि स्थानों पर नग्न अवस्था मे दिखाई देते हैं। ऐसे लोगों के लिए जिला प्रशासन और मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा गठित टीम की देखरेख में ऐसे मरीजों को मानसिक रोग अस्पताल में भर्ती कराना चाहिए। जहां (साइकेट्रिस्ट) मनोरोग विशेषज्ञ द्वारा उनका समुचित इलाज हो और वह भी समाज और परिवार से वैसे ही जुड़े जैसे आम स्वस्थ इंसान जुड़ता है ।मालूम हो कि दो
जिला चिकित्सालय परिसर में सीएमओ धर्मेन्द्र त्रिपाठी की अध्यक्षता व सीएमएस उपस्थिति में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया । इसके अतिरिक्त केएनआई के फार्मेसी विभाग की छात्राओं द्वारा शहर में प्रभात फेरी निकाली गई ।केश कुमारी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज ,सीता देवी बालिका महाविद्यालय जयसिंहपुर में भी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुल्तानपुर की देखरेख में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम में विधिक जानकारी पदी गई । शिविर के उपरांत वन स्टॉप सेंटर एवं दूर-दराज क्षेत्रों में डोर टू डोर प्रचार प्रसार किया गया । प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आज़ादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।इस मौके पर मध्यस्थगण नामिका अधिवक्तागण , पैरालीगल वाइलेन्टियर के द्वारा सक्रिय रूप से विधिक साक्षरता एवं जागरूकत हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रैली के बाद पैरा लीगल वालंटियर की टीम ने वहां मौजूद लोगों को बताया कि यदि मानसिक रोग से पीड़ित कोई व्यक्ति है तो उसे विधिक सेवा प्राधिकरण कानूनी सहायता दिया जा सकता है ।यदि कोई विछिप्त लावारिस अवस्था में मिलता है तो उसे सिटी मजिस्ट्रेट और मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा संयुक्त टीम गठित करके उसके बारे में संक्षिप्त रिपोर्ट तैयार करके उस मरीज को मुफ्त में इलाज की व्यवस्था देगी ।इतना ही नहीं उन्होंने बताया कि यदि किसी मानसिक रूप से पीड़ित व्यक्ति को कहीं बंधक बनाया गया है तो भी कानून उसके लिए उसी प्रकार कानूनी सहायता दी जाएगी जैसे एक स्वस्थ व्यक्ति को दिया जाता है।पीएलवी अनुज कुमार विश्वकर्मा,शुभाष चन्द्र त्रिपाठी,इंद्रजीत यादव आदि रहे।

Related posts

देखिये कैसे याद किये गए, काकोरी कांड के शहीद

Chull News

KNIPSS में NSS द्वारा अमृत महोत्सव पर स्वच्छ भारत कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Chull News

तपस्वी छावनी के पीठाधीश्वर परमहंस आचार्य ने सोनिया गांधी के खिलाफ चुनाव लडने का कर दिया एलान, सपा और कांग्रेस को लेकर दे दिया बड़ा बयान

Chull News

Leave a Comment