Chull News
ब्रेकिंग न्यूज़
सुलतानपुर

देखिये, कैसे, महिला ने रची डकैती की साजिश

सुलतानपुर – बीते 27 सितम्बर को घर मे हुई डकैती की सूचना फर्जी निकल गई। महिला ने देवरानी और ससुर के जेवरात हड़पने के लिये पहले छोटे बच्चे को रस्सी ने बांध दिया और खुद भी दीवार में सर भिड़ाकर फोड़ दिया। उसके बाद बक्से को तोड़कर देवरानी और ससुर के जेवरात गायब कर पुलिस को फर्जी डकैती की सूचना दे दी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से जेवरात बरामद कर लिया और उसे जेल भेज दिया।

दरअसल  मामला बीते 27 सितम्बर का। जहां धनपतगंज थानाक्षेत्र के भीखनपुर गांव की रहने वाली किरण जायसवाल ने पुलिस को सूचना दी कि उसके घर मे दो बदमाश घर की छत के रास्ते से अंदर घुसे, और किरण को दीवार पर धक्का मारकर घायल कर दिया। इतना ही नही उसके बच्चे को बांधकर घर के अंदर बक्से में रखे जेवरात लूट कर फरार हो गये। पुलिस इस मामले में पड़ताल कर रही थी । इसी दौरान महिला किरण की बातों से पुलिस को शक हुआ तो पुलिस ने उससे कड़ाई से पूंछतांछ की तो किरण ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस की माने तो किरण के पति मनोज की आर्थिक स्थिति ठीक नही थी। घटना के दिन बीते 27 सितम्बर को किरण अपने छोटे बच्चे के साथ अकेले थी। लिहाजा उसने अपनी देवरानी और ससुर के जेवरात हड़पने के लिए साजिश रच डाली। किरण ने अपने बेटे को नींद की गोलियां खिला दी और उसके सोते ही उसे रस्सियों से बांध कर घर से बाहर लिटा दिया उसके बाद खुद दीवार से सिर भिड़ा कर फोड़ लिया। घर के बक्सों का ताला तोड़कर सारे जेवरात छिपा दिये और शोर मचाने लगी। शोर मचाने पर आस पास के लोग घर मे आये और बाहर सो रहे बेटे को अंदर लाया गया। फिलहाल पुलिस ने किरण की निशानदेही पर सारे जेवरात बरामद कर फर्जी डकैती का खुलासा कर दिया। वहीं किरण को पुलिस अब जेल भेज रही है।

Related posts

जज मनोज कुमार शुक्ल की कोर्ट ने दरोगा के खिलाफ सम्मन जारी करने का दिया आदेश,31 को होगी सुनवाई। स्टेनो जय प्रकाश वर्मा ने अभद्रता समेत अन्य आरोप लगाते हुए मानवाधिकार अधिनियम के अंतर्गत की है कार्यवाही की मांग,कोर्ट ने लिया संज्ञान। बीते 17 मार्च को स्टेनो की बाईक का कटा था चालान,जिसके करीब 10 दिन बाद कोर्ट में लाया गया मामला। दरोगा वीरेंद्र सोनकर ने बताया गलत जगह पर सड़क पर बाइक खड़ी होने की वजह से अभियान के अंतर्गत कटा चालान,जिससे नाराज होने के कारण दिखाया जा रहा गलत मामला।

Chull News

जानिए क्या है दीदीज शॉप। क्या क्या मिलेगा यहां सामान।

Chull News

जानिए क्यों- जब गांव पहुंचे पुलिस अधीक्षक साफ़ करने लगे बजबजाती नालियां और हटाने लगे कूड़े का ढेर

Chull News

Leave a Comment