Chull News
ब्रेकिंग न्यूज़
सुल्तानपुर

रानीपुर कायस्थ गांव में लगी कोरोना वैक्सीन

 

रानीपुर कायस्थ गांव में लगी कोरोना वैक्सीन

कादीपुर सुलतानपुर

सेकेंड फेज कोरोना संक्रमण काल में शासन के निर्देश पर स्वस्थ्य विभाग द्वारा गांवों में चल रहे वैक्सीनेशन कार्य के अन्तर्गत आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कादीपुर द्वारा प्राथमिक विद्यालय रानीपुर कायस्थ परिसर में कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर बना कर गांव में 45 वर्ष आयु के ऊपर आमजन को वैक्सीन की प्रथम खुराक दी गई। मौके पर पहुंचे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कादीपुर के अधीक्षक डाक्टर राघवेन्द्र सिंह ने बताया कि इस वैश्विक महामारी कोरोना से सुरक्षित रहने के लिए आमजन को वैक्सीन अवश्य लगवाना चाहिए। इससे डरने की आवश्यकता नहीं है यह वैक्सीन आपके स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए है।सरकार अब आपके गांव में ही वैक्सीनेशन सेंटर बना कर वैक्सीन लगवाने की ब्यवस्था स्वास्थ्य कर्मियों के माध्यम से कर रही है लोगों को सेन्टर पर आकर सरकारी चिकित्सीय सेवा का लाभ लेना चाहिए। ग्राम पंचायत के इस टीकाकरण अभियान में कुल 70 लोगों को वैक्सीन लगायी गयी।कोरोना संक्रमण कादीपुर के नोडल अधिकारी डॉ संजीव कुमार पांडे ने कहा कि हमें कोविड 19 नियमों का कठोरता से पालन करने की आवश्यकता है। सर्दी जुखाम बुखार आने पर तुरंत चिकित्सक से परामर्श अवश्य करें।मास्क सेनेटाइजर का प्रयोग करें,सोशल डिस्टेंस बना कर रहे तथा साबुन से हाथ धोये। प्राथमिक विद्यालय रानीपुर कायस्थ परिसर में टीकाकरण के समय प्रधान अनीता श्रीवास्तव, प्रतिनिधि अमित श्रीवास्तव बीरू, यज्ञनारायण मिश्रा, मोहम्मद अजीज, आशा प्रतिमा मिश्रा लेखपाल सतीश पांडेय, रोजगार सेवक भारत राणा, सफाईकर्मी रामबहादुर पाण्डेय, संदीप श्रीवास्तव सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

Related posts

देखिये कहा विधुत संविदाकर्मियों ने किया है कार्य बहिष्कार, जल्द ही मांग ना पूरी होने पर,आ सकता है विधुत आपूर्ति संकट।

Chull News

देखिये आज कितने नये मिले कोरोना मरीज। कितने हुये स्वस्थ

Chull News

31वीं पुण्यतिथि पर याद किए गए पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी

Chull News

Leave a Comment