रानीपुर कायस्थ गांव में लगी कोरोना वैक्सीन
कादीपुर सुलतानपुर
सेकेंड फेज कोरोना संक्रमण काल में शासन के निर्देश पर स्वस्थ्य विभाग द्वारा गांवों में चल रहे वैक्सीनेशन कार्य के अन्तर्गत आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कादीपुर द्वारा प्राथमिक विद्यालय रानीपुर कायस्थ परिसर में कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर बना कर गांव में 45 वर्ष आयु के ऊपर आमजन को वैक्सीन की प्रथम खुराक दी गई। मौके पर पहुंचे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कादीपुर के अधीक्षक डाक्टर राघवेन्द्र सिंह ने बताया कि इस वैश्विक महामारी कोरोना से सुरक्षित रहने के लिए आमजन को वैक्सीन अवश्य लगवाना चाहिए। इससे डरने की आवश्यकता नहीं है यह वैक्सीन आपके स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए है।सरकार अब आपके गांव में ही वैक्सीनेशन सेंटर बना कर वैक्सीन लगवाने की ब्यवस्था स्वास्थ्य कर्मियों के माध्यम से कर रही है लोगों को सेन्टर पर आकर सरकारी चिकित्सीय सेवा का लाभ लेना चाहिए। ग्राम पंचायत के इस टीकाकरण अभियान में कुल 70 लोगों को वैक्सीन लगायी गयी।कोरोना संक्रमण कादीपुर के नोडल अधिकारी डॉ संजीव कुमार पांडे ने कहा कि हमें कोविड 19 नियमों का कठोरता से पालन करने की आवश्यकता है। सर्दी जुखाम बुखार आने पर तुरंत चिकित्सक से परामर्श अवश्य करें।मास्क सेनेटाइजर का प्रयोग करें,सोशल डिस्टेंस बना कर रहे तथा साबुन से हाथ धोये। प्राथमिक विद्यालय रानीपुर कायस्थ परिसर में टीकाकरण के समय प्रधान अनीता श्रीवास्तव, प्रतिनिधि अमित श्रीवास्तव बीरू, यज्ञनारायण मिश्रा, मोहम्मद अजीज, आशा प्रतिमा मिश्रा लेखपाल सतीश पांडेय, रोजगार सेवक भारत राणा, सफाईकर्मी रामबहादुर पाण्डेय, संदीप श्रीवास्तव सहित अनेक लोग मौजूद रहे।