उत्तर प्रदेश के 18 जिलों के कस्तूरबा विद्यालयों में खाद्यान्न स्टेशनरी सहित तमाम सामानों की खरीद करने का सनसनीखेज घोटाला का मामला सामने आया है। स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा के महानिदेशक द्वारा इन जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेज कर जवाब तलब किया गया है। इसकी पोल तब खुली जब कस्तूरबा विद्यालयों में दैनिक समान खरीदने के नाम पर पैसे खारिज कर लिये गए और प्रेरणा पोर्टल पर छात्राओ की उपस्थिति शून्य दिखाई गई। फिलहाल अब शिक्षा विभाग में हड़कम्प मचा हुआ है और मामले की लीपापोती शुरू हो गई है। फिलहाल सीडीओ ने बीएसए की अगुवाई में तीन सदस्यीय टीम का गठन कर मामले की जांच करवाई जा रही है।