कोरोना के लगातार बढ़ते संक्रमण को देखते हुये सुल्तानपुर में आज पुलिस अधीक्षक विपिन मिश्रा मातहतों के साथ सड़क पर निकल पड़े। इस दौरान उन्होंने लोगों से मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के निर्देश दिया। वहीं मनमानी करने वालों का चालान कर हिदायत भी दी गई। इस दौरान जरूरतमंदों को मास्क भी वितरित किया गया। पुलिस अधीक्षक विपिन मिश्रा की माने तो जिले में अबतक 6 हज़ार से ज्यादा लोग इस महामारी की चपेट में आकर संक्रमित हो चुके हैं। आज भी 100 से ज्यादा मरीज मिले हैं लिहाजा लोगों को इस महामारी के प्रति जागरूक किया जा रहा है।