जनपद के के एन आई टी हॉस्पिटल में एडमिट कोरोना पेशेंट का हाल-चाल लेने के लिए जनपद के मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स खुद पीपीइ किट पहनकर मोर्चा संभाल लिए हैं।
एक तरफ जहां आम शिकायत मिल रही है की हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों के पास उनके परिजन और कर्मचारी जाने से कतरा रहे हैं वही जनपद के युवा 2016 बैच के आईएएस मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स अल सुबह डीपीआरओ आरके भारती के साथ के एन आई टी हॉस्पिटल पहुंच गए।
उन्होंने हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों के बारे में वहा ड्राक्टर से जानकारी प्राप्त कर खुद पीपीइ किट पहन कर मरीजों के पास पहुंच गए। एक एक मरीजों के पास पहुंचकर उनसे उनके तबीयत के बारे में पूछें तथा उनको आश्वस्त किए की आप किसी बात को ले कर घबराएं नहीं प्रशासन आपके साथ है। हॉस्पिटल में जो भी उचित व्यवस्था की जानी है वह व्यवस्था हो रही है एवं आप की देखभाल भी की जाएगी तथा दवाएं भी आपको दी जा रही हैं। आप हौसला रखिए आप कोरोना को हराएंगे। इस पर वहां भर्ती मरीजों के अंदर आत्म उत्साह का संचार हुआ और उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी के इस कार्य की अत्यंत सराहना की।
मुख्य विकास अधिकारी ने सभी कर्मचारियों में आत्मविश्वास भरते हुए सभी कर्मचारियों का आह्वान किया कि इस महामारी के समय में हमें खुद बचते हुए लोगों को बचाना है। हमारी जिम्मेदारी है लोगों को समय से दवा एवं संसाधन उपलब्ध कराना साथ ही इससे घबराने की जरूरत नहीं है हम सब मिलकर इस कोरोना महामारी को हराएंगे।
उन्होंने पैरामेडिकल स्टाफ को निर्देशित किया गया कि जो भी कोरोना पेशेंट भर्ती हैं उनकी विधिवत देखभाल की जाए, मेरे द्वारा किसी भी समय औचक निरीक्षण हॉस्पिटल में किया जाएगा साथ ही मैं खुद वार्डो में जाकर भर्ती पेशेंट से उनका हालचाल लूँगा। कोई भी कमी पाई जाती है इसके लिए संबंधित की जिम्मेदारी तय की जाएगी। गौरतलब हो कि सीडीओ अतुल वत्स और डीपीआरओ राधाकृष्ण भारती कोरोना संक्रमित होकर ठीक हो चुके हैं, जिसके बाद भी आज इन अधिकारियों ने जाकर मरीजों का हाल चाल लिया।