Chull News
ब्रेकिंग न्यूज़
सुलतानपुर

सूबे के विधि व न्याय मंत्री बृजेश पाठक एवं हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति चन्द्र धारी सिंह आज शताब्दी वर्ष समारोह में लेंगे हिस्सा। बार काउंसिल ऑफ यूपी के अध्यक्ष, सह अध्यक्ष प्रशांत सिंह अटल,जिला जज संतोष कुमार राय भी विशिष्ट अतिथि के रूप में करेंगे शिरकत। अधिवक्ता संघ सुलतानपुर का शताब्दी वर्ष समारोह आज,पदाधिकारियों व अधिवक्ताओं के सहयोग से हुई पूरी तैयारी

*सूबे के विधि व न्याय मंत्री बृजेश पाठक एवं हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति चन्द्र धारी सिंह आज शताब्दी वर्ष समारोह में लेंगे हिस्सा*

Advertisement

*बार काउंसिल ऑफ यूपी के अध्यक्ष, सह अध्यक्ष प्रशांत सिंह अटल,जिला जज संतोष कुमार राय भी विशिष्ट अतिथि के रूप में करेंगे शिरकत*

*अधिवक्ता संघ सुलतानपुर का शताब्दी वर्ष समारोह आज,पदाधिकारियों व अधिवक्ताओं के सहयोग से हुई पूरी तैयारी*

*बार अध्यक्ष नागेंद्र सिंह व महासचिव राकेश श्रीवास्तव ने सभी अधिवक्ताओ से की कोविड-19 को लेकर जारी निर्देशो का पालन करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील*

*रिपोर्ट-अंकुश यादव*
——————————————
सुलतानपुर। अधिवक्ता संघ सुल्तानपुर का शताब्दी वर्ष समारोह आज, अधिवक्ता संघ सुल्तानपुर के सौ वर्ष पूरे होने पर हर्षोल्लास से आज दोपहर 12 बजे से शहर स्थित पं रामनरेश त्रिपाठी सभागार में मनाया जाएगा शताब्दी वर्ष समारोह, समारोह में सूबे के विधि एवं न्याय मंत्री बृजेश पाठक मुख्य अतिथि के रुप में लेंगे हिस्सा, हाईकोर्ट-इलाहाबाद के न्यायमूर्ति चंद्र धारी सिंह कार्यक्रम के अध्यक्ष के रूप में रहेंगे मौजूद, विशिष्ट अतिथि के रूप में बार काउंसिल ऑफ यूपी के चेयरमैन रोहिताश्व कुमार अग्रवाल, जिला जज सुलतानपुर संतोष कुमार राय एवं बार काउंसिल ऑफ यूपी के सहअध्यक्ष प्रशांत सिंह ‘अटल’ कार्यक्रम में करेंगे शिरकत,बार अध्यक्ष नागेंद्र कुमार सिंह एवं महासचिव राकेश श्रीवास्तव ने पदाधिकारियों व अन्य अधिवक्ताओं के सहयोग से की कार्यक्रम को सफल बनाने की पूरी तैयारी, कार्यक्रम में शामिल होंगी कई बड़ी हस्तियां, बार अध्यक्ष नागेंद्र कुमार सिंह ने कोविड-19 के निर्देशों का पालन करते हुए शांतिपूर्वक सहयोग की भावना से अधिवक्ता हित में कार्यक्रम को सफल बनाने एवं कार्यक्रम में निर्धारित एडवोकेट-यूनिफॉर्म में समय से पहुंचने के लिए सभी अधिवक्ताओं से की अपील,समारोह में वरिष्ठ अधिवक्ताओं एवं अपने कार्यक्षेत्र में नामी हस्तियों को किया जाएगा सम्मानित, विधि एवं न्याय मंत्री बृजेश पाठक एवं सह अध्यक्ष प्रशांत सिंह अटल जिले के अधिवक्ताओं को हर सम्भव सहयोग व आर्थिक मदद देने में निभा चुके है अहम भूमिका, अपने निष्पक्ष,सूझ-बूझ ,सरल व हमेशा ही अधिवक्ता हित मे प्रयासरत रहने के कार्य व्यवहार के चलते हमेशा ही चर्चा में रहते है प्रशान्त सिंह अटल, अपने अच्छे कार्य व्यवहार के चलते कुछ ही वर्षो में ‘अटल’ जी अधिवक्ता समाज में बना चुके है अच्छी पैठ, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संयोजक (विधि प्रकोष्ठ) के पद की भी बखूबी जिम्मेदारी निभाकर अधिवक्ता हित की बातो को मौजूदा सरकार तक मजबूती से रखकर हर सम्भव मदद दिलाने में अटल जी का रहता है अहम योगदान,भविष्य में भी अधिवक्ता हित के लिए सूबे के मंत्री बृजेश पाठक व सह अध्यक्ष प्रशांत सिंह ‘अटल’ से हर सम्भव सहयोग की बड़ी उम्मीदें।

Related posts

किडनैपिंग एवं रेप के केस में ‘हरिश्चंद्र’ को सात वर्ष का कठोर कारावास,10 हजार रुपये का अर्थदंड। एफटीसी प्रथम पीके जयंत की अदालत ने एक को माना दोषी,दो मिले निर्दोष। करीब आठ साल पहले की है घटना,मुंशीगंज थाना का क्षेत्र का मामला। एफटीसी कोर्ट पर तैनात एडीजीसी(क्रिमिनल) दानबहादुर वर्मा ने वर्तमान वर्ष में सबसे ज्यादा मामलों में दोषियों को सजा दिलाने में पाई सफलता

Chull News

देखिये क्यों ताजिया दफन करने जा रहे ताजदारो ने ताजिया दफन करने से कर दिया था।एसडीएम और पुलिस के समझाने के बाद ताजिया दफन करने को हुए राजी।जानिए पूरी वजह वीडियो खबर में।

Chull News

किसान नेता राकेश टिकैत ने हाईकोर्ट द्वारा बुल्डोजर नीति पर सख्ती किए जाने पर दे दिया बड़ा बयान

Chull News

Leave a Comment