Chull News
ब्रेकिंग न्यूज़
सुलतानपुर सुल्तानपुर

देखिये क्यों ताजिया दफन करने जा रहे ताजदारो ने ताजिया दफन करने से कर दिया था।एसडीएम और पुलिस के समझाने के बाद ताजिया दफन करने को हुए राजी।जानिए पूरी वजह वीडियो खबर में।

आज सुल्तानपुर में ताजिया दफन करने जा रहे ताजदारो और अन्य समुदाय के युवकों के बीच विवाद हो गया।विवाद इस कदर बढ़ा की ताजदारो ने मौके पर ताजिया रख बवाल करने लगे।वही सूचना बाद मौके पर पहुँची स्थानीय पुलिस और एसडीएम के समझाने बुझाने के बाद ताजदार ताजिया दफन करने को तैयार हुए।

दरअसल ये मामला है गोसाईगंज थाना क्षेत्र के इटकौली तिराहे के करीब का।आज ताजदार अपनी ताजिया लेकर स्थानीय कर्बला में दफन करने जा रहे थी,लेकिन रास्ते में ही एक आम की डाल पड़ी जिससे ताजिया टूटने का खतरा,उसी कारण ताजदारो ने डाल को काट कर हटा दिया जिससे कि सही सलामत ताजिया कर्बला में दफन हो सके,लेकिन यही बात कुछ युवकों को नागवारा गुजरी और वो लोग ताजदारो से मारपीट कर मौके से फरार हो गए।गुस्साए ताजदारो ने वही बवाल काटना शुरू कर दिया और ताजिया को दफन करने से इनकार कर दिया,सूचना बाद आनन फानन मौके पर पहुँची एसडीएम जयसिंहपुर और थानाध्यक्ष गोसाईगंज की टीम ने विवाद करने वालो के खिलाफ कार्यवाही का आश्वासन दिया तब जाकर ताजिया आगे बढ़ी और कर्बला में दफन हुई।

Related posts

अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने मनाया अपना राष्ट्रीय कार्यक्रम प्रेरणा दिवस

Chull News

पुरानी पेंशन बहाली को लेकर राज्य कर्मचारियों ने निकाली बाइक रैली, दी बड़ी चेतावनी

Chull News

बच्चों के बीच शुरू हुये विवाद ने लिया बड़ा रूप, हमले में दोनों पक्षों से करीब आधा दर्जन घायल। पुलिस कर रही पड़ताल

Chull News

Leave a Comment