Chull News
ब्रेकिंग न्यूज़
सुलतानपुर

पुरानी पेंशन बहाली को लेकर राज्य कर्मचारियों ने निकाली बाइक रैली, दी बड़ी चेतावनी

– सुलतानपुर – पुरानी पेंशन बहाली को लेकर राज्य कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान बाइक रैली के जरिये उन्होंने सरकार को चेतावनी दी कि अगर पुरानी पेंशन समेत तमाम विसंगतियां दूर न कि गई तो ये सभी बड़ा आंदोलन करेंगे।

दरअसल नगर के लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस के पास आज शाम सैकड़ों की संख्या में राज्य कर्मचारी एकत्रित हुये। इस दौरान इन कर्मचारियों ने बाइक रैली निकाली। नगर के विभिन्न मार्गों ने होती हुई ये रैली अंत मे कलेक्ट्रेट पहुंची जहां राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन इन्हने मजिस्ट्रेट को सौंपा। कर्मचारियों ने कहा कि पिछले 4 सालों से कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली को लेकर सरकार से लगातार मांग करते रहें हैं। बावजूद इसके सरकार ने इस ओर कोई ध्यान नही दिया। कर्मचारियों ने कहा कि वेतन विसंगति दूर की जाय,इसके साथ ही इनकी सेवा शर्तों को लागू किया जाय। लेकिन इन सबके बावजूद सरकार इनकी मागों पर कोई ध्यान नही दे रही है। इन्हने चेतावनी दी है कि अगर इनकी मांगों को नही मांगा गया तो जिले के साथ साथ ये सभी प्रदेश में बड़ा आंदोलन करेंगे।

Related posts

विजेथुआ महोत्सव में पहुंचे श्रीरामभद्राचार्य जी महाराज- कहा हिंदू जैसा सहिष्णु कोई नहीं,ली जा रही अग्निपरीक्षा।बंगाल,बांग्लादेश सहित अन्य देशों में क्या हो रहा, बहुत किया सहन, अब नहीं करेंगे सहन

Chull News

*एमपी-एमएलए कोर्ट में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी व उनके निजी सचिव से जुड़े केस में खत्म हुई बहस,आदेश सुरक्षित* *भ्रामक तथ्य दर्शाने वाले एसओ मुसाफिरखाना को कोर्ट ने वर्तिका पर दर्ज केस से जुड़ी केसडायरी व अन्य अभिलेखों के साथ किया तलब* *अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाज वर्तिका ने स्मृति ईरानी समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर ली है एमपी-एमएलए कोर्ट की शरण,20 को पेशी* *केंद्रीय मंत्री और दो सहयोगियों पर लगा है महिला आयोग का सदस्य बनाने की आड़ में 25 लाख की डिमांड व धोखाधड़ी का आरोप,बढ़ सकती है मुश्किलें*

Chull News

प्रविधिक शिक्षा मंत्री अशीष पटेल को बनाया गया सुल्तानपुर जिले का प्रभारी,अपना दल कार्यकर्ताओ मे खुशी

Chull News

Leave a Comment