– सुलतानपुर – पुरानी पेंशन बहाली को लेकर राज्य कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान बाइक रैली के जरिये उन्होंने सरकार को चेतावनी दी कि अगर पुरानी पेंशन समेत तमाम विसंगतियां दूर न कि गई तो ये सभी बड़ा आंदोलन करेंगे।
दरअसल नगर के लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस के पास आज शाम सैकड़ों की संख्या में राज्य कर्मचारी एकत्रित हुये। इस दौरान इन कर्मचारियों ने बाइक रैली निकाली। नगर के विभिन्न मार्गों ने होती हुई ये रैली अंत मे कलेक्ट्रेट पहुंची जहां राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन इन्हने मजिस्ट्रेट को सौंपा। कर्मचारियों ने कहा कि पिछले 4 सालों से कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली को लेकर सरकार से लगातार मांग करते रहें हैं। बावजूद इसके सरकार ने इस ओर कोई ध्यान नही दिया। कर्मचारियों ने कहा कि वेतन विसंगति दूर की जाय,इसके साथ ही इनकी सेवा शर्तों को लागू किया जाय। लेकिन इन सबके बावजूद सरकार इनकी मागों पर कोई ध्यान नही दे रही है। इन्हने चेतावनी दी है कि अगर इनकी मांगों को नही मांगा गया तो जिले के साथ साथ ये सभी प्रदेश में बड़ा आंदोलन करेंगे।