ग्राम प्रधानों और जिला पंचायत सदस्यों का कार्यकाल खत्म होते ही अब विभागीय अधिकारियों के खेल की सूचना मिल रही है। सूत्रों की माने तो सुल्तानपुर जिले के सभी ब्लाकों की ग्राम सभाओं में विकास कार्यों के भुगतान में लंबा खेल किया जा रहा है। गौरतलब हो कि बीते 25 दिसम्बर को शासन ने जिला पंचायत सदस्यों और ग्राम प्रधानों का कार्यकाल समाप्त कर दिया था। लेकिन अब ग्राम सभाओं की विकास निधियों के बजट को खारिज करने के लिये एडीओ पंचायत और ग्राम विकास अधिकारियों ने खेल शुरू कर दिया है।
सूत्रों की माने तो बीते जनवरी माह से 31 मार्च तक कई ब्लाकों में अधिकारियों और कर्मचारियों की मिलीभगत से ग्राम विकास की बची निधियों का ऐसा बन्दर बांट किया कि सुनकर आब भी हैरान रह जाएंगे। इन लोगों ने येनकेन प्रकारेण 31 मार्च से पहले विभिन्न फर्मों के जरिये बजट की निकासी में जमकर घोटाला किया है।
*उदहारण के तौर पर अगर कुड़वार ब्लाक की बात की जाय ग्राम विकास अधिकारी पीएल यादव के क्षेत्र सोहगौली में लाखो रुपये जनवरी माह से लेकर मार्च माह तक विकास कार्य के नाम पर निकाले जाने की बात सामने आ रही है*
*इसी क्रम में कुरेभार ब्लाक के तमाम ग्राम सभाओं में सिकरेट्री और एडीओ पंचायत की मिलीभगत से एक ही फर्म पर ग्राम पंचायत भवन निर्माण,सामूहिक शौचालय,हैंडपम्प रिबोर,काया कल्प योजना के तहत हुए कार्यो सहित तमाम निर्माण कार्यो के साथ साथ मजदूरों की मजदूरी तक के पैसे का भुगतान एक ही फर्म पर किया गया है,सवाल यह उठता है कि योगी सरकार अपने जिन मातहतों के कंधों पर भ्रष्टाचार मुक्त शासन चलाने का दावा कर रही है लेकिन उन्ही अधिकारियों द्वारा सरकार की योजनाओं को भ्रष्टाचार की वेदी पर चढ़ाया जा रहा है तो सरकार का सपना कैसे साकार होगा,जो प्रदेश के गांवों को आदर्श गांव बनाने का सपना संजोए बैठे है*
इनसेट- *जब इस बाबत ग्राम विकास अधिकारी पीएल यादव से दूरभाष जानकारी ली गई कि लाखों रुपये का मद किस विकास कार्य के लिए निकाला गया है तो वही रटा रटाया जवाब आया मुझे याद नही है,इतना कहकर फोन काट दिया गया,जवाब अपुष्ट मिलने पर दोबारा तिबारा फोन मिलाया गया लेकिन फोन नही उठा,बताते चले कि पीएल यादव के पास कई गांवों के चार्ज है,सभी गाँवो में लगभग इसी तरह लाखो रुपये का विकास के नाम पर हुआ है खेल,सूत्र बताते है कि पूर्व में थे पीएल यादव फौजी*
*इसी तरह पूरे जिले के हर ब्लाक के ग्राम सभाओं में हुआ है लम्बा खेल,जल्द ही हर ब्लाकों के ग्राम सभामें हुए बन्दर बाट का काला चिट्ठा होगा सामने,शेष अगले भाग में*