सुल्तानपुर -जिले के बल्दीराय में फर्जी डाक्टरों द्वारा गलत आपरेशन करने से जच्चा-बच्चा की मौत हो जाने पर जिले के स्वास्थ्य विभाग ने मामले को गंभीरता से है लिया,गैर पंजीकृत चिकित्सको एवं नर्सिंग होम पर कड़ी कार्यवाही के दिए है संकेत,जिले के *मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ धर्मेन्द कुमार तिवारी* ने बताया कि बल्दीराय के मामले में *अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राधा बल्ल* की अध्यक्षता में कमेटी का गठन कर जांच के निर्देश दे दिए गए हैं, इसके अलावा शारदा हॉस्पिटल को सील कर दिया गया है,सीएचसी बल्दीराय *प्रभारी डॉ राजेश प्रजापति* के कहा कि परिजनों के द्वारा दर्ज कराए गए प्राथमिकी पर हर सम्भव कार्यवाहीं हेतु निर्देशित किया गया है,जनपद के सभी चिकित्सा अधीक्षकों को अभियान चला कर गैर पंजीकृत चिकित्सको एवं नर्सिंग होम पर कड़ी कार्य वाही के निर्देश दिए गए हैं,ये पूरा मामला *बल्दीराय स्तिथ पूरे मल्लान का पुरवा मजरे अशरफपुर का* जहा के रहने राजाराम पुत्र स्व0नत्थू निवासी द्वारा तहरीर दी गयी कि *माँ शारदा हास्पिटल एवं जच्चा बच्चा केन्द्र अरवल के संचालक राजेश कुमार शाहनी लक्ष्मण नगर,जनपद खीरी व डाँ0राजेन्द्र प्रसाद शुक्ला पुत्र शम्भू दत्त शुक्ला 54वर्ष रानीबाजार,पूराकलन्दर,अयोध्या द्वारा जान बूझकर डिलवरी के दौरान मेरी पत्नी पूनम गलत आपरेशन कर दिया* जिसके कारण रक्त श्राव ज्यादा हो गया,जिसे जिला अस्पताल ले जाने की बात कही गयी,लेकिन रास्ते में ले जाते समय जच्चा व बच्चा दोनों की मृत्यु हो गयी।